बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Pathaan Release in Chapra: छपरा में पठान फिल्म पर बजरंग दल का विरोध, थियेटर के बाहर लगाया ताला

बिहार के छपरा में शाहरुख खान की फिल्म पठान (Shah Rukh Khan film Pathaan) को लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. फिल्म के थियेटर में लगने के तुरंत बाद ही बजरंग दल ने सिनेमाघर के बाहर जमकर नारेबाजी की है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

छपरा में पठान फिल्म का विरोध
छपरा में पठान फिल्म का विरोध

By

Published : Jan 25, 2023, 3:30 PM IST

छपरा में पठान फिल्म का विरोध

छपरा: बिहार के छपरा में पठान का विरोध (Boycott of Pathaan in Chapra) किया जा रहा है. बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने फिल्म का जमकर विरोध किया है. वहीं छपरा के ज्योति सिनेमा में इस फिल्म के रिलीज होने पर अचानक बजरंग दल के कार्यकर्ता पहुंचे और उन्होंने फिल्म को रुकवा दिया. जिसके बाद नारेबाजी करने लगे. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का कहना है कि हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने वाली इस फिल्म को किसी भी कीमत पर चलने नहीं देंगे और इसका छपरा सहित पूरे देश में विरोध कर रहे हैं.

पढ़ें-Pathaan Movie Review : पटना के सिनेमा हॉल में 'पठान' हाउसफुल, दर्शकों ने कहा- बॉलीवुड इज बैक विद SRK


सिनेमा हॉल पर लगा ताला: छपरा के ज्योति सिनेमा में लगी पठान फिल्म की आज शुरुआत हुई और इस फिल्म के टिकट की बिक्री भी काफी अच्छी रही. फिल्म जैसे ही शुरू हुई तभी काफी संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ता ज्योति सिनेमा हॉल पहुंच गए और उन्होंने जबरदस्ती फिल्म और टिकट की बिक्री को बंद करा दिया. उसके बाद उन्होंने जबरदस्त नारेबाजी की. हालांकि इसके लिए पुलिस प्रशासन ने पहले से ही काफी तैयारी की थी और काफी संख्या में पुलिस बल भी यहां मौजूद थी.

फिल्म रही हाउसफुल:बता दें किछपरा में यह फिल्म हाउसफुल रही और अचानक फिल्म के बंद हो जाने पर हॉल में बैठे दर्शकों ने हल्ला मचाना शुरू कर दिया. इधर ज्योति सिनेमा के प्रतिनिधि मनीष कुमार ने बजरंग दल कार्यकर्ताओं से बात की और कहा कि आप लोग फिल्म देख ले और अगर कोई आपत्तिजनक या हिंदुओं के भावनाओं को आहत करने वाली कोई भी बात होगी तो तुरंत फिल्म को हम खुद ही रोक देंगे. गौरतलब है कि शाहरुख खान की फिल्म पठान को लेकर हिंदुओं की भावना को आहत करने की बात की जा रही है और इसके लिए बजरंग दल के लोगों के द्वारा पुरजोर विरोध किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details