छपरा:अनलॉक-1 में मिली छूट के बाद 8 मई को सभी धार्मिक स्थलों को खोला जाएगा. ऐसे में सोनपुर अनुमंडल के बाबा हरिहर नाथ के पट 8 मई से आम जनता के लिए खोल दिए जाएंगे. इसको लेकर प्रशासन, मंदिर परिसर के न्यास समिति के सभी सदस्यों और जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ समाजसेवियों ने एक बैठक की.
अनलॉक-1 : खुलेंगे बाबा हरिहर नाथ के कपाट, लागू किये गए नियम-कानून - Baba Harihar Nath temple
78 दिनों के बाद सभी मठ-मंदिरों को खोलने की अनुमति मिली है. इसको लेकर सोनपुर स्थित बाबा हरिहर नाथ मंदिर में कई नियम-कानून बनाए गए हैं. इनके तहत ही भक्तों को बाबा के दर्शन करने की अनुमति मिलेगी.
मंदिर प्रशासन की तैयारी पूरी
बैठक में केंद्र की जारी गाइडलाइन के अनुसार मंदिर को खोलने और विधि व्यवस्था सुनिश्चित करना रहा. कोविड-19 की रोकथाम और उससे बचाव को लेकर मंदिर में कई तरह के नियम लागू किए जाएंगे. नियमों की जानकारी देते हुए मंदिर न्यास समिति के कोषाध्यक्ष निर्भय कुमार सिंह ने बताया कि मंदिर में प्रवेश करने से पहले सभी भक्तों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा. मन्दिर परिसर में प्रवेश करते वक्त जूता या चप्पल बाहर ही खोलने होंगे. इसके साथ ही हाथों को सैनिटाइज करना होगा.
जान लें ये नियम
- मंदिर के गर्भगृह की मूर्तियों या किसी भी वस्तु को छूना प्रतिबंधित है.
- मंदिर के अंदर व बाहर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा.
- थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही भक्तों को मंदिर में प्रवेश करने को मिलेगा.
- भक्त खुद से टीका और चंदन लगाएंगे.
- मंदिर में वृद्ध, बीमार लोग, बच्चे, गर्भवती महिलाओं को एंट्री नहीं मिलेगी.
- मंदिर का प्रवेश मार्ग और निकासी मार्ग अलग-अलग होंगे.