पटनाःबिहार में कोरोना (Corona In Bihar) के हालात सामान्य होने के बाद बिहार सरकार ने सभी मठ-मंदिरों का द्वार भक्तों के लिए खोल दिया गया है. सोनपुर स्थित विश्वप्रसिद्ध बाबा हरिहरनाथ मंदिर (Harihar Nath Mandir) को खोले जाने के बाद मंदिर में भगवान के दर्शन के लिए भारी संख्या में भक्त उमड़ पड़े.
इसे भी पढ़ें- सारणः गंगा स्नान के लिए घाटों पर उमड़ी लोगों की भीड़, दर्शन के लिये लगी भक्तों की कतार
पटना, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, सारण के साथ आसपास के क्षेत्रों से भारी संख्या में श्रद्धालु हरिहर नाथ मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे. इसके बाद हरिहरनाथ मंदिर न्यास समिति के सचिव विजय कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष निर्भय कुमार सिंह की उपस्थिति में पुजारी सुशील चंद्र शास्त्री और आचार्य मद्रासी बाबा के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मंदिर के गर्भगृह में भगवान पर सवा लाख बेलपत्र चढ़ाए गए. इसक साथ ही पूरे विधि विधान से भक्तों ने बाबा हरिहर नाथ का अभिषेक किया.