बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बूथ कैप्चरिंग के आरोप में चंद्रिका राय के समर्थकों से भिड़े ग्रामीण, गाड़ी का शीशा तोड़ा

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. स्थानीय मतदाताओं ने राजद प्रत्याशी चन्द्रिका राय पर काफिले के साथ पहुंच कर बूथ पर कब्जा जमाने का आरोप लगाया.

चंद्रिका राय के काफिले की क्षतिग्रस्त गाड़ी

By

Published : May 6, 2019, 2:38 PM IST

सारण:जिले के दरियापुर प्रखंड इलाके में अवैध वोट के चक्कर में चंद्रिका राय के समर्थकों और स्थानीय लोगों के बीच झड़प हो गई. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने चंद्रिका राय के काफिले पर हमला कर दिया. जिसमें उनके काफिले की एक गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई.

क्या है पूरा मामला

पूरा मामला दरियापुर प्रखंड के सरैया बूथ संख्या 259 और 260 का है. बताया गया है कि अवैध रूप से वोट करने को लेकर राजद प्रत्याशी चन्द्रिका राय के कार्यकर्ता और स्थानीय मतदाता के बीच भिड़ंत हो गई. जिसमें चन्द्रिका राय के साथ चल रही एक गाड़ी के शीशे क्षतिग्रस्त हो गये और बूथ पर तैनात कैमरा मैन बुरी तरह घायल हो गया.

घटनास्थल पर मुआयने के लिए पहुंचे अधिकारी

मौके पर पहुंचे अधिकारी

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एडीएम सोनपुर, डीएसपी, एसडीओ और सीओ पहुंच गए और पूरे मामले की जानकारी ली. घटना के संबंध में स्थानीय मतदाताओं ने राजद प्रत्याशी चन्द्रिका राय पर काफिले के साथ पहुंच कर बूथ पर कब्जा जमाने का आरोप लगाया.

प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश

वहीं, मौके पर पहुंचे पुलिस आब्जर्बर गौरव गुप्ता ने दरियापुर थानाध्यक्ष और सेक्टर पदाधिकारी को घायल कैमरा मैन और क्षतिग्रस्त वाहन चालक के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details