सारणः जिले के तरैया थाना क्षेत्र के गलीमापुर गांव में पैसे को लेकर आर्केस्ट्रा संचालकों में विवाद हो गया. वहीं, विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों में झड़प हो गयी. इस दौरान आर्केस्ट्रा संचालक संचालक ने दूसरे आर्केस्ट्रा संचालक को चाकू मारकर जख्मी कर दिया. वहीं, इस घटना में एक नर्तकी भी घायल हो गयी. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को पुलिस ने तरैया पीएचसी पहुचाया जहां घायलों का इलाज किया जा रहा है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
आर्केस्ट्रा संचालक पर चाकू से हमला
वहीं, आर्केस्ट्रा संचालक रामलखन राय ने तरैया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें कहा गया है कि वह अपने घर में आर्केस्ट्रा स्टॉफ के साथ सोए हुए थे. तभी डुमर्सन गांव निवासी आर्केस्ट्रा संचालक धनंजय पासवान और जितेंद्र राय उसके घर आए और पैसे के विवाद में उन दोनों के बीच कहासुनी हो गई. इस पर धनंजय पासवान और जितेंद्र राय ने ने उस पर चाकू से जानलेवा प्रहार कर दिया. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए. उनको बचाने गई एक महिला नर्तकी को भी इन लोगों ने चाकू से हमला कर दिया. जिससे वह भी बुरी तरह से घायल हो गयी.