बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारणः छुट्टी पर घर आए एटीएस जवान की सड़क हादसे में मौत, साजिश के तहत हत्या की आशंका - OP Police Station

मृतक के बड़े भाई सतीश कुमार सिंह का कहना है कि साजिश के तहत भाई को मारा गया है. साजिश को छुपाने के लिए घटनास्थल से भाई का पर्स और मोबाइल सहित सभी सामान को गायब कर दिया गया है.

Youth died
युवक की सड़क हादसे में मौत

By

Published : Dec 9, 2019, 8:20 PM IST

सारणः जिले में रविवार को बाइक और कार की आमने-सामने हुई टक्कर में बाइक सवार एटीएस जवान की घटनास्थल पर मौत हो गई. घटना नगर ओपी थाना क्षेत्र के छपरा-मसरख मुख्य सड़क के पास की है. घटना के बाद कार चालक घटनास्थल पर ही कार छोड़कर फरार हो गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया.

छुट्टी पर घर आया था जवान
मृतक की पहचान नगर ओपी थाना क्षेत्र के अफौर गांव निवासी कर्णराज सिंह के रुप में हुई है. वह दिल्ली में एटीएस (आतंकवाद निरोधक दस्ता
) में कार्यरत था. 6 महीने पहले उसकी पोस्टिंग सिवान में हुई थी. वह शनिवार की देर शाम अपने घर छुट्टी पर आया हुआ था. इसी बीच सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई. वहीं, घटना स्थल पर पुलिस की आंख में धूल झोंककर किसी ने फर्जी परिजन बताकर कर जवान का पर्स और मोबाइल लेकर फरार हो गया.

छुट्टी पर घर आए युवक की सड़क हादसे में मौत

ये भी पढ़ें-सारण: लूटकांड में संलिप्त 5 अपराधियों को पुलिस ने दबोचा, हथियार भी बरामद

साजिश के तहत हत्या का आरोप
मृतक के बड़े भाई सतीश कुमार सिंह का कहना है कि साजिश के तहत भाई को मारा गया है. साजिश को छुपाने के लिए घटनास्थल से भाई का पर्स और मोबाइल सहित सभी सामान को गायब कर दिया गया है. बता दें कि मृतक कर्णराज की घर पर शादी की बात चल रही थी.

मौके पर युवक के घर लगी भीड़

छानबीन में जुटी पुलिस
वहीं, घटना के बाद कार सवार घटनास्थल पर ही कार छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने जांच के लिए कार और बाइक को थाने लाई है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details