सारण:अपने जन्मदिन के मौके पर जिले की छोटी बच्ची आर्या ने लोगों को पेड़ लगाने का संदेश दिया है. आर्या जिले के नगरा प्रखण्ड के अफ़ोर गांव की रहने वाली अभय सिंह की बेटी है. आर्या का कहना है की देश के प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश के संदेश का पालन करते हुए वो अपने हर जन्मदिन पर चार पेड़ लगाती है.
आम लोगों से वृक्षारोपण की अपील
आर्या ने कहा की वो आगे भी इसी तरह अपने हर जन्मदिन पर पेड़ लगाकर जन जीवन हरियाली का संदेश देती रहेगी. उसने वीडियो में आम लोगों से भी अपील की है कि लोग ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं, ताकि वातावरण शुद्ध रह सकें.
'वृक्ष लगाने से वातावरण शुद्ध होता है'
वृक्षारोपण के प्रति आर्या की गहरी रुचि है. वो इस बात से भलीभांति परिचित हैं कि वृक्ष लगाने से वातावरण शुद्ध होता है. वृक्षारोपण से ही हमें शुद्ध वायु मिलती है. वही इस बच्ची का पेड़ पौधों और प्रकृति से प्रेम इस बात को दर्शाता है की हमारे समाज के बच्चे भी काफी जागरूक हो चुके हैं.
मददगार साबित होगा वृक्षारोपण
आर्या बताती है कि आज के समय में जब ओजोन परत में छेद हमारे लिए नुकसानदायक साबित हो रही है. उसको बचाने में सिर्फ और सिर्फ वृक्षारोपण ही हमारे लिए मददगार साबित होगा. ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण से हमें प्रकृति और वातावरण को शुद्ध रखना है.