सारण(छपरा):सेना में भर्ती के लिए एक साल पहले आवेदन लिए गए. इसके बाद फिजिकल टेस्ट का आयोजन किया गया. जिसमें सफल कई अभ्यार्थी लिखित परीक्षा की तैयारी में जुट गए. लेकिन एक साल हो गया, अब तक परीक्षा को लेकर सरकार की तरफ से कोई अपडेट नहीं आया. ऐसे में अब अभ्यार्थियों का सब्र का बांध टूटने लगा है. रविवार को सारण जिले के मढ़ौरा में लिखित परीक्षा कराने की मांग को लेकर अभ्यार्थियों ने प्रदर्शन (Protest In Chapra) किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
यह भी पढ़ें:सातवें चरण के शिक्षक नियोजन की मांग, अभ्यर्थियों का पटना में अनिश्चितकालीन धरना
वाहनों की लंबी कतार लगी:अभ्यार्थियों के प्रदर्शन के कारण मढ़ौरा के आईटीआई मैदान के पास काफी देर तक सड़क (Road Jam in Chapra) जाम रहा. ऐसे में दोनों साइड से वाहनों की लंबी कतारे लग गई. छात्रों ने कहा कि सरकार कोरोना की बात कहकर एक वर्ष से टालमटोल कर रही है. अब तक लिखित परीक्षा को लेकर स्पष्ट रूप से कोई अपडेट नहीं आया है. छात्रों ने बहाली प्रक्रिया में शुरू कराने की मांग करते हुए कहा कि यदि सरकार की तरफ से इस पर कोई फैसला नहीं आता है तो इससे बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा.