सारणः छपरा के सोनपुर विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र पशु मेला में जानवर खरीदने वाले लोगों की भीड़ लगी हुई है. यहां भेड़, बकरी, गाय, बैल और घोड़ों की खूब बिक्री हो रही है. इस पशु मेले में गजराज हाथी की भी पहले खरीद बिक्री होती थी. लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों के आदेश के बाद गजराज की खरीद पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया.
सारणः सोनपुर मेला में जमकर बिक रहे जानवर, भीड़ से गुलजार हुआ पशु बाजार - Horse market
इस मेले में राजस्थानी बकरों की खूब डिमांड है और इसके बिक्री करने वाले कई जगहों पर इसकी बिक्री कर रहे है. यें सभी उत्तर प्रदेश रायबरेली के रहने वाले हैं.
जानवर खरीदने वालों की लगी भीड़
इस मेले में राजस्थानी बकरों की बहुत डिमांड है और इसके बिक्री करने वाले कई जगहों पर इसकी बिक्री कर रहे हैं. ये सभी उत्तर प्रदेश रायबरेली के रहने वाले हैं. बकरी व्यापारी मो अजमेरी ने बताया कि राजस्थानी बकरी की बड़ी खेप लेकर इस मेले में करीब 12 वर्षों से आ रहे हैं. राजस्थानी बकरी जल्द तैयार होती है और वजनदार भी होती है.
घोड़ा बाजार भी है गुलजार
वहीं गाय बाजार में भी अच्छे खरीदार जुट रहे हैं और काफी संख्या में लोग बिहार के दूर दराज इलाकों से गाय खरीदने इस मेले में आ रहे है. दल सिंह सराय से हरिहर क्षेत्र मेला में आये कपिलदेव नारायण कुश्वाहा ने बताया की उन्होंने 71हजार रूपये में गाय खरीदा है. वहीं घोड़ा बाजार भी काफी गुलजार है और उन्नत नस्ल के घोड़ों की खुब बिक्री हो रही है. मेले में आए दीघा पटना के रामजी चक निवासी सेना से रिटायर अधिकारी ने बताया कि पहली बार 1 लाख दस हजार मे एक घोड़ा खरीदा है.