छपरा: बिहार के सारण में लगभग एक हफ्ते से पड़ रही कड़ाके की ठंड(Bitter Cold in Saran) से केवल मनुष्य ही नहीं, पशु-पक्षी भी परेशान हैं. लेकिन, कुछ ऐसे भी पशु प्रेमी हैं जो जानवरों की रक्षा करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. छपरा की पशु प्रेमी भारती कुमारी ने पक्षियों के रहने के लिए कृत्रिम घोंसला बनाया (Artificial Nest Made in Chapra) है. जहां, पक्षी रहकर ठंड से बचाव कर सकें.
ये भी पढ़ें-बिहार में आ गयी तीसरी लहर! पटना में एक साथ मिले 522 नए केस... 40 बच्चे भी संक्रमित
लगभग एक हफ्ते से पड़ रही कड़ाके की ठंड क्या केवल मनुष्य को ही लगती है तो इसका जवाब होगा नहीं. पशु-पक्षी और जानवरों को भी ठंड लगती है. वे भी इस ठंड से बचने के लिए अपने घोंसले या सुरक्षित जगहों पर चले जाते हैं ताकि, भीषण ठंड से बचा जा सके. हम अपने बारे में तो सोच लेते हैं लेकिन पशु पक्षियों के बारे में नहीं सोचते.
कुछ ऐसे लोग भी हैं जो पशु पक्षी और जानवरों के विषय में भी सोचते हैं कि उनको भी ठंडी लगती होगी. उनको ठंड से बचाने का उपाय करना चाहिए. छपरा शहर में कुछ ऐसे युवक और युवतियां हैं. जो इन पशु-पक्षियों के बारे में भी सोचते हैं और इस ठंड से बचाव के लिए उनको भी एक बेहतर घर या कहे घोंसला बनाकर देते हैं.
छपरा शहर के गांधी चौक निवासी एक किशोरी भारती ने ठंड बढ़ने की वजह से चिड़ियों को रहने के लिए कृत्रिम घोंसला तैयार किया है.