बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा: 5वें चरण की तैयारियां पूरी, सुरक्षा को लेकर ये हैं खास इंतजाम - saran

जिलाधिकारी ने कहा कि सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया गया है. साथ ही लोगों से अनुरोध किया गया है कि वे निर्भीक होकर मतदान करें.

जिलाधिकारी

By

Published : May 5, 2019, 4:53 PM IST

छपरा: जिले में 5वें चरण की वोटिंग के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद कर दी गई है. इसकी जानकारी जिले के डीएम और एसपी ने प्रेसवार्ता कर लोगों को दी.
दरअसल, 6 मई को होने वाले संसदीय चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है. जिला प्रशासन ने स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से चुनाव कराने को लेकर मीडिया को जानकारी दिया कि चुनाव प्रचार अब समाप्त हो चुका है. आचार संहिता का उल्लघंन न हो इसकी पूरा ध्यान रखा जा रहा है.


निर्भीक होकर करें मतदान- डीएम
जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि यहां संसदीय क्षेत्र मे मतदान केन्द्रों की सख्या 1 हजार 711 है. जिसमें 814 क्रिटिकल बूथ केन्द्र है. जबकि 10 आदर्श मतदान केंद्र भी बनाये गये हैं. वहीं, कुल मतदान कर्मियों की संख्या 8 हजार 844 है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया गया है. साथ ही लोगों से अनुरोध किया गया है कि वे निर्भीक होकर मतदान करें.

जानकारी देते जिलाधिकारी


सुरक्षा की विशेष व्यवस्था
जिले के एसपी हर किशोर राय ने बताया कि बूथों की सुरक्षा और अन्य जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था के लिये करीब 12 हजार पुलिस अधिकारी और जवानों को प्रतिनियुक्त किया गया है. इसके साथ ही नदी किनारे गश्त लगाने के लिए घुड़सवार पुलिस का भी सहारा लिया जा रहा है. इसके साथ ही चुनाव के दौरान नदी में नांव के जरिए गश्ती की जाएगी.

संसदीय क्षेत्र में इतने मतदाता हैं
बता दें कि जिले में कुल मतदानकर्मियों की संख्या 8 हजार 844 है. जिसमें 602 गश्ती दल शामिल हैं. इस संसदीय क्षेत्र में 16 लाख 61 हजार 922 वोटर हैं. जिसमें 8 लाख 91 हजार 660 पुरूष मतदाता हैं और 7 लाख 70 हजार 235 महिला मतदाता हैं. जिसमें 27 थर्ड जेन्डर मतदाता भी शामिल हैं. सुरक्षा पर विशेष ध्यान देते हुए बूथों पर बिहार पुलिस, बीएमपी, एसएसबी, महाराष्ट्र पुलिस के जवानों की नियुक्ति की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details