छपरा: जिले में 5वें चरण की वोटिंग के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद कर दी गई है. इसकी जानकारी जिले के डीएम और एसपी ने प्रेसवार्ता कर लोगों को दी.
दरअसल, 6 मई को होने वाले संसदीय चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है. जिला प्रशासन ने स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से चुनाव कराने को लेकर मीडिया को जानकारी दिया कि चुनाव प्रचार अब समाप्त हो चुका है. आचार संहिता का उल्लघंन न हो इसकी पूरा ध्यान रखा जा रहा है.
निर्भीक होकर करें मतदान- डीएम
जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि यहां संसदीय क्षेत्र मे मतदान केन्द्रों की सख्या 1 हजार 711 है. जिसमें 814 क्रिटिकल बूथ केन्द्र है. जबकि 10 आदर्श मतदान केंद्र भी बनाये गये हैं. वहीं, कुल मतदान कर्मियों की संख्या 8 हजार 844 है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया गया है. साथ ही लोगों से अनुरोध किया गया है कि वे निर्भीक होकर मतदान करें.