बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा: ऑटो के तहखाने से शराब जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार - छपरा में शराब बरामद

छपरा में ऑटो के तहखाने से शराब जब्त किया गया है. शराब की खेप यूपी से लायी जा रही थी. इस दौरान दो तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है.

chapra
शराब जब्त

By

Published : Nov 12, 2020, 5:52 PM IST

छपरा:मांझी थाना पुलिस ने गुरुवार की सुबह वाहन चेकिंग के दौरान बलिया मोड़ से छापेमारी कर एक शराब लदे ऑटो को जब्त किया है. इस दौरान दो कारोबारियों को भी गिरफ्तार किया गया है.

ऑटो की जांच
बता दें तस्कर ऑटो में बने तहखाना में छुपाकर 70 पीस फ्रूटी और 70 पीस बीयर यूपी के तरफ से लेकर आ रहे थे. तभी वहां ड्यूटी पर तैनात एसआई अलका सिन्हा ने शक के आधार पर रोक कर ऑटो की जांच की. पहले तो कुछ पता नहीं चला. लेकिन बारीकी से देखा गया तो, ऑटो में तहखाना बनाकर शराब की बोतल छिपा कर रखी गयी थी.

यूपी से लायी गई शराब
एसआई ने दोनों तस्कर को तुरंत गिरफ्तार कर लिया. शराब की खेप यूपी से छपरा ले जायी जा रही थी. दोनों तस्कर छपरा के साढा ढाला निवासी मूनचुन कुमार और मिलन साहनी बताए जाते हैं. पुलिस ने दोनों तस्करों को नए उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details