छपराः बिहार के छपरा में बुधवार को जहरीली शराब से हुई 36 लोगों की मौत मामले में एसपी संतोष कुमार ने बड़ी कार्रवाई (Action In Chapra Poisonous Liquor Case) की है. जहरीली शराबकांड मामले में मशरक के थानेदार रितेश मिश्रा और चौकीदार विकेश तिवारी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड (SI and chowkidar suspended in chapra) कर दिया गया है. वहीं, मढ़ौरा के डीएसपी के ताबदले और विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा भी की गई है.
ये भी पढ़ेंःशराबबंदी वाले बिहार में 30 लोगों की मौत, जहरीली शराब पीने से मौत की आशंका
डीएसपी के नेतृत्व में टीम गठितः घटना के बाद छपरा में अवैध शराब कारोबारियों को गिरफ्त में लेने के लिए एसपी संतोष कुमार ने मढ़ौरा डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम गठित की है. इसके अलावा दो और टीमों का गठन भी किया गया है. मशरक और इसुआपुर थाना इलाके में छापेमारी तेज कर दी गई है. सूत्रों के अनुसार अलग अलग क्षेत्रों में करीब 83 लोगों को पकड़ा गया है. पुलिस छापेमारी के बाद से धंधेबाजों में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं, सारण जिला पदाधिकारी राजेश मीणा ने अनुशासनिक कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मढ़ौरा के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई प्रारंभ करने और स्थानांतरण की अनुशंसा विभाग से की है.
एसपी ने दिए सख्त आदेशः एसपी ने एसडीओ और एसडीपीओ, सदर छपरा, मढ़ौरा और सोनुपर को आदेश दिया है कि मांझी, मशरक, मकेर और रसूलपुर के समीप स्थित अन्तर्राज्यीय अंतरजिला चेक पोस्ट का भी संयुक्त रूप से निरीक्षण कर प्रतिवेदन समर्पित करें. इसके साथ ही इसुआपुर, मशरक, मढ़ौरा और अमनौर प्रखंडों के सीमावत्ती क्षेत्रों और प्रभावित इलाकों में घर-घर जाकर सर्वेक्षण भी करें. इसके अलावा पुलिस ने शराब तस्करी से जुड़े कई लोगों पर भी कार्रवाई की है.
पुलिस मुख्यालय का क्या है कहना:वहीं, बिहार पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार के मुताबिक सारण जिले में जहरीली शराब से अब तक 6 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. वहीं, पांच लोग इलाजरत हैं. हालांकि जहरीली शराब से अब तक 36 लोगों की मौत की खबर है. शराब कारोबार से जुड़े तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बाकी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.
मृत व्यक्तियों के नाम.....
1. संजय कुमार सिंह पुत्र वकील सिंह, डोयला
2. हरेंद्र राम पुत्र गणेश राम, मशरक तख्त
3. भरत साह पुत्र गोपाल साह, शास्त्री टोला , मशरक
5. मोहम्मद नसीर पुत्र शमशुद्दीन मिया, तख्त, मशरक
6. विचेन्द्र राय पुत्र नरसिंग राय, डोयला
7. रामजी साह पुत्र गोपाल साह, शास्त्री टोला, मशरक
8. अजय गिरी पुत्र सूरज गिरी, बहरौली, मशरक
9. मनोज कुमार पुत्र लालबहादुर राम, दुरगौली, मशरक
10. भरत राम पुत्र मोहर राम, मशरक तख्त
11.कुणाल सिंह पुत्र जद्दु सिंह, यदु मोड़ , मशरक
12. जयदेव सिंह पुत्र विन्दा सिंह, बेन छपरा, छपरा
13. अमित रंजन सिन्हा पुत्र दिवेन्द्र सिन्हा, डोयला, इसुआपुर
14. गोविंदा राय पुत्र घिनावन राय, पचखण्डा, मशरक
15. रमेश राम पुत्र कन्हैया राम, बेन छपरा, मशरक
16. ललन राम पुत्र स्व करीमन राम, शियरभुक्का, मशरख
17. प्रेमचंद पुत्र मुन्नीलाल साह, रामपुर अटौली, इसुआपुर