सारण(इसुआपुर): जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र के परसा गांव के 38 वर्षीय राजेश नट की मौत शनिवार को चंवर के गहरे पानी में डूबने से हो गई. वह शामपुर गांव जा रहा था इसी बीच रास्ते में नड़जोड़वां चंवर के बांध से फिसल कर गहरे पानी में डूब गए. जिसे मछली मार रहे बच्चों ने देखा और शोर मचाया. शोर सुनकर वहां के स्थानीय लोगों ने लगभग तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उसके शव को पानी से बाहर निकाला.
चंवर के गहरे पानी में डूबने से युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम - सारण लेटेस्ट न्यूज
सारण में लगातार हो रही बारिश के कारण शहर की स्थिति नारकीय बन गई है. बारिश से क्षेत्र के ताल-तलैया पूरी तरह पानी से लबालब हैं. ऐसे में आए दिन लोग हादसे का शिकार होते रहते हैं.
चंवर में डूबने से मौत
घटना की सूचना पाकर परिजन स्थानीय मुखिया पति मनोज राय, वार्ड सदस्य शहादत हुसैन, संजय राय के साथ मौके पर पहुंचे. एसआई भरत राय भी घटनास्थल पहुंचे और मृतक के शव को थाने वे आए. कानूनी प्रक्रिया के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया गया. वहीं, इस घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
मुखिया ने की सहायता
जदयू दलित प्रकोष्ठ की प्रदेश सचिव कबूतरी नटराजन ने घटना की सूचना पार्टी के प्रदेश सचिव शैलेंद्र प्रताप सिंह को दी. प्रताप ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त की. वहीं, मुखिया पति मनोज राय ने परिजनों को तीन हजार रुपये आर्थिक सहायता के रुप में दी. मुखिया ने पीड़ित परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिया है.