बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा में माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मी से 4 लाख 50 हजार की लूट - ETV bharat Bihar News

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन करनी शुरू की. हालांकि अभी तक पुलिस इस बारे में कुछ भी बताने से इनकार कर रही है.

dd
d

By

Published : Feb 26, 2022, 8:19 AM IST

सारण (मढौरा): छपरा में एक बार फिर माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मी से 4.50 लाख की लूट हुई है. घटना मढ़ौरा थाना क्षेत्र के मढौरा गढ़ देवी चौक पर घटी है, जहां अपराधियों ने एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से 4 लाख 50 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक सवार तीन अपराधियों ने इस लूट की घटना को अंजाम दिया है.

ये भी पढ़ें: भागलपुर में HDFC बैंककर्मी से 13 लाख की लूट, 4 लुटेरों ने दिया घटना को अंजाम

घटना मढौरा गढ़ देवी चौक के पास की है, जहां पुलिस भी मुस्तैद रहती है. घटना के बारे में जो पहली जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक माइक्रो फाइनेंस कंपनी का एक कर्मी रुपये लेकर जा रहा था. इसी दौरान गढ़ देवी चौक के पास बाइक सवार तीन अपराधियों ने उसे रोका और फिर लूट की वारदात का अंजाम दिया.

ये भी पढ़ें: सीतामढ़ी में CSP संचालक से हथियार के बल पर 2 लाख 10 हजार की लूट

लूट के बाद अपराधी मढौरा से तरैया की तरफ फरार हो गए. बाद में घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन करनी शुरू की. हालांकि अभी तक पुलिस इस बारे में कुछ भी बताने से इनकार कर रही है.

ये भी पढ़ें: Loot In Araria: भारत फाइनेंस कंपनी से 4 लाख की लूट, कर्मी को बनाया बंधक

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details