सारण (मढौरा): छपरा में एक बार फिर माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मी से 4.50 लाख की लूट हुई है. घटना मढ़ौरा थाना क्षेत्र के मढौरा गढ़ देवी चौक पर घटी है, जहां अपराधियों ने एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से 4 लाख 50 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक सवार तीन अपराधियों ने इस लूट की घटना को अंजाम दिया है.
ये भी पढ़ें: भागलपुर में HDFC बैंककर्मी से 13 लाख की लूट, 4 लुटेरों ने दिया घटना को अंजाम
घटना मढौरा गढ़ देवी चौक के पास की है, जहां पुलिस भी मुस्तैद रहती है. घटना के बारे में जो पहली जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक माइक्रो फाइनेंस कंपनी का एक कर्मी रुपये लेकर जा रहा था. इसी दौरान गढ़ देवी चौक के पास बाइक सवार तीन अपराधियों ने उसे रोका और फिर लूट की वारदात का अंजाम दिया.