सारण: सावन का महीना जैसे समापन की तरफ बढ़ रहा है. वैसे ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिल रही है. सावन के तीसरे शुक्रवार को सोनपुर के पहलेजा घाट पर लगभग 3 लाख भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. हर साल की तुलना इस बार सबसे ज्यादा श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. भोलेनाथ के दर्शन के लिए घंटों तक लाइन में रहकर अपनी बारी का इंतजार करते दिखे. बता दें कि हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पहलेजा घाट पर स्नान कर विश्व प्रसिद्ध बाबा हरिहरनाथ मंदिर में जल चढ़ाया.
मंदिर के अंदर से बाहर तक भक्तों की भारी भीड़ थी. मंदिर न्यास समिति ने इसको लेकर पहले से ही अच्छी तैयारी की थी. जिससे भीड़ को नियंत्रण करने में परेशानी नहीं हुई. पुलिस अधिकारी शम्भू शरण पांडेय एक-एक पल की मॉनिटरिंग कर रहे थे. इस दौरान श्रद्धालुओं के लिए पीने का पानी और ठहरने के लिये अतिथिशाला की भी व्यवस्था की गई थी. प्रशासन की ओर से अच्छी व्यवस्था होने से कोई अप्रिय घटना नहीं घटी.