बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण: शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र ने 12 उम्मीदवार मैदान में, अंतिम दिन 5 अभ्यर्थियों ने भरा पर्चा - सारण

शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से कुल 12 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया है. आज नामांकन का अंतिम दिन था.

Saran
सारण

By

Published : Oct 6, 2020, 10:46 PM IST

सारण:शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से कुल 12 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया है. आज नामांकन का अंतिम दिन था. सोमवार को कुल पांच अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन दाखिल किया. इसके पूर्व सात अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन किया गया था.

नामांकन दाखिल करने वाले सभी 12 अभ्यर्थियों में श्री लालू प्रसाद यादव ग्राम जादो राहिमपुर, मढ़ौरा, श्री अशोक कुमार, छोटा तेलपा गांधी चौक छपरा, श्री रंजीत कुमार, न्यू बैंक कालोनी रतनपुरा भगवान बाजार छपरा, श्री केदारनाथ पाण्डे, एमजी हनुमान नगर पटना, श्री चन्द्रमा सिंह, फ्लैट न0-304 ब्लाक वी सुपर मार्केट कम्पलेक्स फ्रेजर रोड पटना. श्री गणेश प्रसाद सिंह, ग्राम चमथा, बछवारा बेगूसराय, श्री लाल बाबू यादव कटहरी बाग, काली मंदिर के निकट छपरा, अनुज सिंह, श्री योगेन्द्र प्रसाद यादव, श्री अवधेश कुमार, डॉ ओम प्रकारा गुप्ता और श्री जयराम यादव के द्वारा नामांकन दाखिल किया गया.

22 अक्टूबर को होगा मतदान
आयुक्त ने बताया कि 6 अक्टूबर को नाम निर्देशन पत्र की समीक्षा की जाएगी. वहीं अभ्यर्थिता वापसी की अंतिम तिथि 8 अक्टूबर निर्धारित है. आयुक्त ने कहा कि मतदान की तिथि 22 अक्टूबर निर्धारित है. उस दिन मतदान सुबह के आठ बजे से संध्या पांच बजे तक कराया जाएगा. मतदान प्रक्रिया की सभी तैयारी निर्वाचन आयोग से प्राप्त दिशा निर्देश के आलोक में करायी जा रही है.

कुल 103 मतदान केन्द्र बनाए गए
मतदान में कुल 10,371 मतदाता भाग लेंगे जिसमें 8,583 पुरूष और 1,788 महिला मतदाता शामिल है. मतदान के लिए कुल 103 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. जिसमें पश्चिमी चंपारण में 18, पूर्वी चम्पारण में 27, गोपालगंज में 18, सिवान में 20 और सारण जिले में 20 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं. आयुक्त ने कहा कि सभी मतदान केन्द्रों पर कोविड प्रोटोकाल के तहत सभी सुविधा मतदाताओं को उपलब्ध करायी जाएगी. मतदान बिल्कुल सुरक्षित तरीके से शांतिपूर्ण और भयमुक्त माहौल में कराया जाएगा. आयुक्त द्वारा सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के मतदान को लेकर प्रतिदिन गठित कोषांगों के प्रमंडल स्तरीय पदाधिकरियों के साथ समीक्षा बैठक की जा रही है. साथ ही जरूरी निर्देश दिये जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details