समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में हैरान करने वाली लव स्टोरी सामने आई है. यहां एक युवक को अपनी ही चचेरी बहन से प्यार(Youth Fell in Love With Cousin) हो गया. प्यार जब परवान चढ़ा तो युवक की चाची को इस बात की भनक लग गई और वो रास्ते का कांटा बन गई. युवक को ये रास नहीं आया और उसने अपनी चाची की सोते समय सिल-बट्टे से कुचल कर हत्या कर दी. मामला मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र स्थित एक गांव की है. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी धीरज कुमार गिरी ने हत्या का आरोप कबूल कर लिया है. युवक की चाची ने अपनी बेटी को मासी के यहां भेज दिया था, युवक लगातार चाची से लड़की को वापस बुलाने की बात कह रहा था लेकिन वो नहीं मानी. इसी बात से नाराज युवक ने चाची की हत्या करने का प्लान बना लिया और बड़ी बेरहमी से घटना को अंजाम दिया.
पढ़ें-Muzaffarpur Love story: भांजे पर फिदा हुई सगी मौसी, पति और दो बेटों को भूल शादी के लिए अड़ी
चाची की सिल-बट्टे से की हत्या: प्रेम प्रसंग की खबर लगने के बाद मृतका बबीता देवी बेटी को बहन के यहां भेज दिया. हालांकि कि लड़का फिर भी लड़की को फोन किया करता था और अपनी चाची पर उसे वापस बुलाने के लेकर दबाव बना रहा था. उधर लड़की की मां उसे अपने मुंबई में रह रहे किसी दूर के रिशेतादार के यहां भेजने की योजना बना रही थी. इधर लड़की की शादी के लिए एक लड़के की तलाश भी कर रही थी. जब यह बात धीरज के कानो में तक पहुंची तो वो 27 तारीख को चाची के घर पहुंच गया. रात को जब घर के सभी लोग सो गए तो उसने सभी का कमारा बाहर से बंद कर दिया और चाची पर सिल-बट्टे से हमला करने लगा. महिला की जब मौत हो गई तो वो वापस कमरे जाकर सो गया.
जमीन बंटवारे पर था विवाद: मृतका की बेटी जो घटना के समय अपनी मौसी के यहां थी उसने बताया है कि देर शाम धीरज ने उसे फोन कर कहा कि तुम मोहिउद्दीन नगर पहुंचो, जब उसने आने से इनकार किया तो उसने धमकी देते हुए कहा कि उसके पास बुलाने के और भी तरीके हैं. पहले वह उसकी मां को मारेगा फिर उसकी छोटी बहन की भी हत्या कर देगा. लड़की का आरोप है कि पिछले 2 सालों से जब भी उसकी मां जमीन बंटवारे की बात करती थी तब धीरज उसके साथ मारपीट पर उतारू हो जाता था. वहीं घटना के बाद जिला पुलिस ने एक टीम का गठन किया और भतीजा धीरज गिरी को गिरफ्तार कर लिया. उसके निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल खून से लगा हुआ पत्थर को भी बरामद कर लिया गया है.
"देर शाम धीरज ने मुझे फोन कर कहा कि तुम मोहिउद्दीन नगर पहुंचो, जब मैंने आने से इनकार किया तो उसने धमकी देते हुए कहा कि उसके पास बुलाने के और भी तरीके हैं. पहले वह मेरी मां को मारेगा फिर मेरी छोटी बहन की भी हत्या कर देगा. पिछले 2 सालों से जब भी मां जमीन बंटवारे की बात करती थी तब धीरज मेरे साथ मारपीट करने लगता था."-मृतका की बेटी
3 साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग:घटना के बारे में बताया जा रहा है कि आरोपी धीरज कुमार का उसकी चचेरी बहन से तीन साल से लव अफेयर चल रहा था. दोनों का प्यार जब हद से आगे बढ़ा तो उन्होंने ने 2021 में मोरवा स्थित एक मंदिर में गुपचुप तरीके से शादी रचा ली. शादी के बाद दोनों अपने घर में छिप-छिपाकर पति पत्नी की तरह रहने लगे. हालांकि चाची को इस बात की खबर लग गई और वो दोनों के बीच में आ गई. वहीं मामले की जांच कर रही पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर उसका मोबाइल जब्त कर लिया है. मोबाइल से दोनों के निजी चैट और वीडियो सामने आए हैं.