समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में पुलिस की बड़ी लापरवाही (Big negligence of Samastipur Police) देखने को मिली है. पुलिस हिरासत में एक युवक ने खुदकुशी कर ली. मामला दलसिंहसराय थाना का है जहां पत्नी के साथ हुए विवाद में ससुराल वालों की शिकायत पर एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार युवक सिरिसता में बीती रात खुदकुशी कर ली.
ये भी पढ़ें- बिहार : बीच बाजार युवक को 100 मीटर घसीटा, बेरहमी से पीटा.. देखें VIDEO
पुलिस कस्टडी में शख्स ने की खुदकुशी: मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हकीमाबाद खराश के मोहम्मद गुलाब के रूप में हुई है. घटना की खबर मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. इस संबंध में बताया जा रहा है कि मृतक मोहम्मद गुलाब की शादी 4 वर्ष पूर्व दलसिंहसराय में हुई थी. शादी के बाद से ही पत्नी के साथ किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. मामला न्यायालय में चल रहा था, इसी बीच मोहम्मद गुलाब गुरुवार को अपने ससुराल पहुंचा था. पत्नी और ससुराल वालों के साथ नोकझोंक के दौरान मारपीट हुई थी.
शिकायत पर पुलिस ने किया था अरेस्ट: मारपीट की शिकायत ससुराल वालों ने डायल 112 नंबर पर की. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मोहम्मद गुलाब को हिरासत में लेकर थाने के सरिस्ता कक्ष में रखा था. जहां, बीती रात उसने खुदकुशी कर ली. इधर उसकी मौत पर घर वाले किसी साजिश का अंदेशा जता रहे हैं. वहीं पुलिस कुछ भी बोलने से कतराती दिख रही है.
कुछ भी कहने से बच रही पुलिस: खुदकुशी की खबर मिलते ही आनन-फानन में वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों के द्वारा उसे अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं अब इस पूरे मामले पर पुलिस के वरीय अधिकारी जांच की बात कह कर कैमरे पर कुछ भी बोलने से बचते नजर आ रहे हैं. दलसिंहसराय डीएसपी ने इतना जरूर कहा है कि मामले की जांच की जा रही है.