बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चुनावी शोर के बीच फिर सियासत के केंद्र में युवा, सभी पार्टियों में लगी सच्चा हितैषी बनने की होड़ - सियासत के केंद्र में आए युवा

जिले में युवाओं के बलबूते सत्ता के सिंघासन पर काबिज होने की होड़ शुरू हो गई है. सत्तापक्ष हो या फिर विपक्ष चुनाव के शोर के साथ ही युवाओं को अपने पाले में लाने की रणनीति में जुट गए हैं.

ETV BHARAT
चुनावी शोर के बीच फिर सियासत के केंद्र में आए युवा.

By

Published : Sep 20, 2020, 8:32 AM IST

समस्तीपुर: जिले में बदलते सियासी समीकरण के बीच इस बार सभी विधानसभा सीटों पर जंग जोरदार होने वाली है. वैसे मुद्दे कई हैं, लेकिन एक बार फिर सियासत के केंद्र में युवा ही होंगे. बहरहाल सत्तापक्ष हो या फिर विपक्ष युवाओं को केंद्र में रख कर अपनी सियासी रणनीति बनाने में जुट गए हैं.

पीएम मोदी के प्रति युवाओं का है आकर्षण
अगर सत्तापक्ष की बात की जाए तो एनडीए गठबंधन युवाओं से जुड़े कई योजनाओं के जरिए इन्हें साधने में जुटा है. साथ ही पीएम मोदी के प्रति युवाओं के आकर्षण को भी भुनाने का प्रयास शुरू हो गया है. वहीं अगर सियासी तराजू पर युवाओं के मामले में विपक्ष के ताकत का आंकलन करें तो जिले के लगभग सभी सीटों पर सियासी परिस्थिति इनके पक्ष में दिख रहा है.

चुनावी शोर के बीच फिर सियासत के केंद्र में आए युवा.

सभी दलों के युवा विंग्स हो गए हैं एक्टिव
बहरहाल अभी चुनाव में थोड़ा वक्त है, लेकिन सभी दलों के युवा विंग्स को इस युवा पावर को अपने-अपने पाले में लाने का टास्क दे दिया गया है. अब देखना होगा इस बार जिले के इस जंग में कौन सा दल इन्हें साधने में सफल होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details