समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में फर्जी सर्टिफिकेट के साथ युवक गिरफ्तार (Youth Arrested With Fake Certificates) हुआ है. उसकी पहचान 27 साल के शेख जाहिद के रुप में हुई है. जो नेपाल का रहने वाला है. पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें: समस्तीपुर में शराब की सूचना पर छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला, फायरिंग में एक घायल
जानकारी के मुताबिक गुरुवार के दिन बीआरबी कॉलेज परिसर में वहां के छात्रों ने एक संदिग्ध युवक को घूमते हुए देखा. इसके बाद इसकी सूचना प्राचार्य को दी गई. प्राचार्य ने संदिग्ध युवक को अपनी हिरासत में लेते हुए इसकी जानकारी फौरन मुफस्सिल पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर संदिग्ध युवक को अपने हिरासत में लिया.
वहीं, पूछताछ के दौरान युवक ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. उसके पास से फतुआमहेशपुर का आवास प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ. पूर्वी चंपारण जिले के ढाका प्रखंड का भी आवास प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ है. इसके अलावा नेपाल बिहार बेंगलुरु और मध्य प्रदेश के कई स्कूलों को कॉलेज का प्रमाण पत्र भी मिला है.