समस्तीपुर: जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र के चांद चौर मध्य पंचायत स्थित रामनगर टोला में बुधवार को बिजली का करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही उजियारपुर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया.
करंट लगने से युवक की मौत, बिजली के पोल से हुआ था संपर्क - युवक की मौत
समस्तीपुर जिले के उजियारपुर में बिजली के पोल के संपर्क में आने के एक युवक को करंट लग गई. करंट लगने से मौके पर ही युवक की मौत हो गई. गांव के लोगों ने फोन कर बिजली बंद कराया. इसके बाद पोल में लगे स्टेक से मृतक के शव को अलग किया जा सका.
पोल के स्टेक से सट गया था हाथ
मृतक का नाम जितेंद्र कुमार था. घटना के बाद से मृतक के घरवालों के बीच कोहराम मचा हुआ है. मृतक घर से करीब 100 फीट दूर किसी काम से गया था. लौटते समय उसका हाथ बिजली के पोल के स्टेक के संपर्क में आ गया. पोल के संपर्क में आते ही युवक को करंट लगा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
गांव के लोगों ने बिजली कार्यालय में फोन कर बिजली का करंट बंद कराया. इसके बाद पोल में लगे स्टेक से शव को अलग किया जा सका. पूरे परिवार के भरण पोषण की जिम्मेदारी मृतक पर थी. अब परिजन और गांव के लोग इस बात से चिंतित हैं कि मृतक के परिवार की देखभाल कौन करेगा. मृतक की दो छोटी-छोटी बच्चियां भी हैं.