बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस: महिलाओं ने जनकपुर रोड स्टेशन तक मालगाड़ी का किया परिचालन - जनकपुर रोड स्टेशन

समस्तीपुर रेल डिवीजन द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं द्वारा मालगाड़ी का परिचालन कराया गया. मंडल रेल प्रबंधक और महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षता ने हरी झंडी दिखाकर मालगाड़ी को रवाना किया. इसमें पायलट से लेकर गार्ड तक महिला की भागीदारी रही.

Female Loco Pilot
महिला लोको पायलट

By

Published : Mar 8, 2021, 10:28 PM IST

समस्तीपुर: समस्तीपुर रेल डिवीजन द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं द्वारा मालगाड़ी का परिचालन कराया गया. मंडल रेल प्रबंधक और महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षता ने हरी झंडी दिखाकर मालगाड़ी को रवाना किया. इसमें पायलट से लेकर गार्ड तक महिला की भागीदारी रही.

यह भी पढ़ें-समस्तीपुर: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर लगाया गया विशेष कोरोना टीकाकरण कैंप

महिला दिवस के अवसर पर समस्तीपुर से जनकपुर रोड स्टेशन के लिए एक मालगाड़ी का परिचालन किया गया. इसका परिचालन पूर्णरूपेण महिला कर्मचारियों द्वारा किया गया. इस मालगाड़ी का परिचालन लोको पायलट संयुक्ता कुमारी, मिनाक्षी सुन्डी और गार्ड दीपा कुमारी ने किया. महिला दिवस के अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक और अध्यक्षा, महिला कल्याण संगठन द्वारा हरी झण्डी दिखाकर मालगाड़ी को जनकपुर रोड के लिए रवाना किया गया.

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अध्यक्षा महिला कल्याण संगठन कल्पना माहेश्वरी ने महिला चालक दल और गार्ड को सम्मानित किया. कार्यक्रम के दौरान अशोक माहेश्वरी, मंडल रेल प्रबंधक के साथ अन्य वरीय पदाधिकारी और महिला कल्याण संगठन की सदस्याएं उपस्थित थीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details