समस्तीपुर: सरकार ने दहेज उन्मूलन को लेकर कई कठोर कानून बनाए हैं. इसके बावजूद दहेज के लिए महिलाओं को प्रताड़ित करने वाली घटनाओं पर लगाम नहीं लग रहा है. ताजा मामला जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र का है. यहां दहेज लोभी ससुराल वालों ने बुलेट की मांग को लेकर नव विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया.
मोटरसाइकिल की मांग को लेकर मारपीट
बताया जा रहा है कि खानपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली सोनी कुमारी की शादी 2018 में विभूतिपुर थाना क्षेत्र के कोदरिया गांव निवासी मनोज कुमार सिंह के साथ धूमधाम से हुई थी. शादी के बाद से ही मनोज बुलेट की मांग को लेकर पत्नी को प्रताड़ित करता था.
"शादी के बाद से ही मेरे पति और ससुराल वाले दहेज की मांग को लेकर अक्सर मारपीट करते थे. मेरे पति ने फर्निचर और बुलेट की मांग को लेकर मेरे साथ मारपीट की और मुझे घर से निकाल दिया. मैं चाहती हूं कि उन्हें कड़ी सजा दी जाए."- पीड़ित, सोनी कुमारी
नव विवाहिता के साथ मारपीट दहेज प्रताड़ना और मारपीट की शिकायत
पीड़ित महिला ने बताया कि उसके पति के ज्यादा मारपीट करने की वजह से उसका दाहिना हाथ टूट गया. इसके बाद ससुरालवालों ने उसे घर से निकाल दिया. महिला के परिजनों ने घायल हालत में सोनी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. सोनी कुमारी ने अपने पति, सास और ननद के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और मारपीट करने की लिखित शिकायत की है. नगर थाना के दारोगा रघुराय ने कहा कि महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस कार्रवाई करेगी.