बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अपराधियों ने वार्ड पंच के पति की सोई हालत में धारदार हथियार से कर दी हत्या - समस्तीपुर की खबर

धारदार हथियार से वार कर हमलावर आराम से चलते बने. चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन दौड़े तो कैलाश सिंह को लहूलुहान देखा. इसके बाद उन्हें जख्मी हालत में उठाकर सदर अस्पताल लाया गया.

मृतक का शव

By

Published : Aug 28, 2019, 11:37 AM IST

समस्तीपुरः जिले में अपराधी आए दिन किसी ना किसी को मौत के घाट उतारकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं. ताजा मामला मुफस्सिल थाना के बाघी गांव का है, जहां देर रात सोए हालत में वार्ड पंच के पति कैलाश सिंह की हत्या कर दी गई. घटना के बाद अपराधी फरार हो गए.

डीएमसीएच में हुई मौत
बताया जाता है कि धारदार हथियार से वार कर हमलावर आराम से चलते बने. चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन दौड़े तो कैलाश सिंह को लहूलुहान देखा. इसके बाद उन्हें जख्मी हालत में उठाकर सदर अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया. डीएमसीएच में इलाज के दौरान कैलाश सिंह की मौत हो गई.

मामले की जांच में जुटी पुलिस
यह घटना आग की तरह इलाके में फैल गई. पूरे गांव में मातम का माहौल हो गया. उनकी पत्नी शकुंतला देवी वार्ड नंबर 6 की पंच हैं. पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है. कैलाश सिंह के शव को पोस्टमार्टम होने के बाद समस्तीपुर लाया जाएगा. घटना के बाद मुफस्सिल पुलिस जांच में जुट गई है. लेकिन अभी कुछ बताने से परहेज कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details