समस्तीपुरः जिले में अपराधी आए दिन किसी ना किसी को मौत के घाट उतारकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं. ताजा मामला मुफस्सिल थाना के बाघी गांव का है, जहां देर रात सोए हालत में वार्ड पंच के पति कैलाश सिंह की हत्या कर दी गई. घटना के बाद अपराधी फरार हो गए.
अपराधियों ने वार्ड पंच के पति की सोई हालत में धारदार हथियार से कर दी हत्या - समस्तीपुर की खबर
धारदार हथियार से वार कर हमलावर आराम से चलते बने. चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन दौड़े तो कैलाश सिंह को लहूलुहान देखा. इसके बाद उन्हें जख्मी हालत में उठाकर सदर अस्पताल लाया गया.
डीएमसीएच में हुई मौत
बताया जाता है कि धारदार हथियार से वार कर हमलावर आराम से चलते बने. चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन दौड़े तो कैलाश सिंह को लहूलुहान देखा. इसके बाद उन्हें जख्मी हालत में उठाकर सदर अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया. डीएमसीएच में इलाज के दौरान कैलाश सिंह की मौत हो गई.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
यह घटना आग की तरह इलाके में फैल गई. पूरे गांव में मातम का माहौल हो गया. उनकी पत्नी शकुंतला देवी वार्ड नंबर 6 की पंच हैं. पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है. कैलाश सिंह के शव को पोस्टमार्टम होने के बाद समस्तीपुर लाया जाएगा. घटना के बाद मुफस्सिल पुलिस जांच में जुट गई है. लेकिन अभी कुछ बताने से परहेज कर रही है.