समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में वीआईपी शराबियों के लिए वीआईपी हाजत (VIP Hajat for VIP alcoholics in Samastipur) बनाया गया है. इस स्पेशल हाजत में होटलों जैसी सुविधा मिलेगी. हाजत में एसी कमरा बनाया गया है. जहां पकड़े गये शराबी आराम फरमाएंगे लेकिन यह सुविधा सबके लिए नहीं है. यदि आप वीआईपी हैं, अधिकारी या जनप्रतिनिधि हैं और शराब के नशे में पकड़े गये हैं, तब उन्हे वीआईपी हाजत में रखा जाएगा.
ये भी पढ़ें: BJP MLC देवेश कुमार बोले- 'मैंने कभी शराब नहीं पी, फंसाने की हो रही साजिश'
उत्पाद विभाग के थाना हाजत में वीआईपी हाजत: उत्पाद विभाग के इस वीआईपी हाजत में होटलों जैसा सुख सुविधाएं मिलेगी. यहां एसी कमरा है बेडशीट लगे दो पलंग, सोफा, कुर्सी सहित की व्यवस्था की गयी है। नए वीआईपी हाजत का उद्घाटन उत्पाद अधीक्षक एसके चौधरी ने किया.
इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि वीआईपी व्यक्तियों को 24 घंटे रखने के लिए वीआईपी हाजत का निर्माण कराया है. उन्होंने कहा कि यह व्यवस्था मुख्यालय के आदेश पर किया गया है. इसमें सरकारी कर्मी, जनप्रतिनिधि सहित समाज के वैसे संभ्रांत व्यक्ति जो शराब पीते पकड़े जाते हैं तो उन्हें रखने के लिए वीआईपी हाजत का निर्माण किया गया है. जिसमें दो बेड, सोफा, टेबल आदि की व्यवस्था की गई है. साथ ही उनकी सुरक्षा के लिए वीआईपी हाजत के गेट पर एक प्रशिक्षित श्वान रखा गया है. श्वान को रखने के लिए भी कॉटेज का निर्माण गेट के पास ही किया गया है.
"मुख्यालय के निर्देश पर प्रत्येक जिले को वीआईपी जेल बनाने का, जो 24 घंटा हमलोग अपनी कस्टडी में रखते हैं, उसके लिए वीआईपी हाजत बनाने का आदेश प्राप्त हुआ है. जिसके तहत हमलोगों ने वीआईपी हाजत बनाए हैं. जैसे जन प्रतिनिधि हुए, संभ्रात लोग, सरकारी कर्मी हुए. सभी समाज के संभ्रात लोग इसमें रह सकेंगे"- एसके चौधरी, उत्पाद अधीक्षक
ये भी पढ़ें: सरकार बदलते ही बदले सुर..RJD के मंत्री बोले.. सिर्फ बिहार से नहीं पूरे विश्व से शराब खत्म करना है