समस्तीपुर: कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर सरकार ने लॉक डाउन लागू किया है. इसके बावजूद कल्याणपुर चौराहे पर लोगों की भीड़ आम दिनों की तरह देखी जाती है. वहीं प्रशासन इसकी अनदेखी कर रही है. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहे पर लॉक डाउन के बाद भी लोग सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कर रहे हैं.
समस्तीपुर: Lockdown का उल्लघंन कर रहे लोग, प्रशासन नहीं कर रहा कोई कार्रवाई
समस्तीपुर में लोग लॉक डाउन का पालन नहीं कर रहे हैं. वहीं जिला प्रशासन इसकी अनदेखी कर रही है.
संक्रमण फैलने की आशंका
क्षेत्र के कल्याणपुर, जटमलपुर, कलौजर, सैदपुर, टॉरा, मोहनपुर, मुक्तापुर और बिरसिंहपुर सहित अन्य जगह के चौक-चौराहे पर दोपहर से लोगों की भीड़ बढ़ जाती है. जहां लोग ना तो मास्क का प्रयोग करते हैं और ना ही सोशल डिस्टेंस का पालन करते हैं. जिसकी वजह से लोगों में कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका है. 20 अप्रैल से लॉक डाउन में थोड़ी छूट मिलने के बाद लोग खुलेआम सड़क पर आवाजाही कर रहे हैं.
लॉक डाउन का करें पालन
लोग धड़ल्ले से लॉक डाउन का उल्लंघन कर रहे हैं. वहीं स्थानीय प्रशासन इसकी अनदेखी कर चली जाती है. जिसको लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी व्याप्त है. क्षेत्र के स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता और बुद्धिजीवी लोगों ने जिला प्रशासन से अविलंब कल्याणपुर प्रखंड में लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराने का अनुरोध किया है. इस मामले पर अंचलाधिकारी अभय पद दास ने कहा कि लोग लॉक डाउन का पालन करें. लॉक डाउन का उल्लंघन करने और पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.