समस्तीपुर: रोसड़ा थाना क्षेत्र के गोंनवारा गांव में देसी शराब निर्माण किए जाने से नाराज ग्रामीणों ने सर्च अभियान चलाया. इस दौरान काफी मात्रा में शराब और रुपए बरामद किए गए. शराब बनाने के उपकरण और बर्तन भी लोगों ने बरामद किए. इसके बाद पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी गई.
समस्तीपुर: अवैध शराब को लेकर ग्रामीणों ने कर डाली छापेमारी, लाखों के उपकरण बरामद - शराब कारोबारी
बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद आए दिन इसकी बरामदगी की खबर सामने आती रहती है. कई जगहों पर शराब धंधेबाज पुलिस की नाक के नीचे से धंधा करके निकल जाते हैं. इसको देखते हुए समस्तीपुर में ग्रामीणों ने ही सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया.
पुलिस ने भी चलाया था सर्च अभियान
ग्रामीणों ने बताया कि एक दिन पहले रोसड़ा पुलिस ने गांव में आकर अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ सर्च अभियान चलाया था, जिसमें सभी शराब कारोबारी फरार हो गए थे. पुलिस दोबारा सर्च अभियान चलाती इससे पहले ग्रामीणों ने गांव की प्रतिष्ठा को देखते हुए अपने स्तर से ही सर्च अभियान शूरू कर दिया.
शराब उपकरण को नष्ट किया गया
बरामद किए गए सभी निर्मित देसी शराब उपकरण लगभग ढाई लाख मूल्य के हैं. ग्रामीण श्रवण पासवान ने बताया कि रोसड़ा पुलिस के निर्देश पर शराब उपकरण को चौकीदार की उपस्थिति में नष्ट कर दिया गया. बता दें कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी है. इसके बावजूद आए दिन देसी और अंग्रेजी शराब की बरामदगी होती रहती है.