बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: अनाज की कालाबाजारी कर रहे डीलर को पकड़कर ग्रामीणों ने किया हंगामा

कोन बाजितपुर पंचायत के एक जन वितरण प्रणाली की दुकान पर पिकअप वैन लगा देख ग्रामीणों को अनाज की कालाबाजारी की भनक लग गई. जैसे ही डीलर चावल लाद कर गाड़ी से चला तो ग्रामीणों ने गाड़ी सहित उसे पकड़ लिया. जब्त वाहन पर लगभग 60 बोरी चावल लदा हुआ था.

By

Published : Apr 20, 2020, 9:38 PM IST

samastipur
samastipur

समस्तीपुर: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कोन बाजितपुर पंचायत में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत दिए जाने वाले राशन की कालाबाजारी का मामला सामने आया है. सोमवार को बाजितपुर पंचायत के जन वितरण प्रणाली की एक दुकान पर पिकअप वैन को देख ग्रामीणों को वहां से अनाज उठाव कराने की भनक लग गई. ग्रामीणों नें उक्त गाड़ी को घेरकर जमकर बवाल काटा. इस दौरान प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को भी कई घंटो तक ग्रामीणों ने घेर कर रखा.

बता दें कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत प्रत्येक गरीब परिवार को 5 किलो मुफ्त अनाज दिया जाता है. कोन बाजितपुर पंचायत के एक जन वितरण प्रणाली की दुकान पर पिकअप वैन लगा देख ग्रामीणों को अनाज की कालाबाजारी की भनक लग गई. जैसे ही डीलर चावल लाद कर गाड़ी से चला तो ग्रामीणों ने गाड़ी सहित उसे पकड़ लिया. जब्त वाहन पर लगभग 60 बोरा चावल लदा हुआ था.

डीलर एवं गाड़ी मालिक पर प्राथमिकी दर्ज
ग्रामीणों ने बताया कि डीलर द्वारा अधिकारियों की मिलीभगत से अनाज की कालाबाजारी की जा रही थी. इसकी सूचना तत्काल प्रशासन को दी गयी. इस बीच मामले कि जांच करने आए प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मनोज कुमार को भी ग्रामीणों ने कई घंटो तक घेर कर रखा और डीएम को बुलाने की मांग करने लगे. बाद में अंचलाधिकारी धर्मेंद्र पंडित एवं मुफ्फसिल थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य दल बल के साथ पहुंचे. मुफ्फसिल पुलिस ने अनाज सहित वाहन को जब्त कर लिया. ग्रामीणों के बयान पर डीलर एवं गाड़ी मालिक पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाई की जा रही है. वही डीलर पति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details