समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर (Samastipur) जिले में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के आधारपुर की है. यहां उपमुखिया ने एक युवक की गोली मारकर हत्या (Shot Dead) कर दी. हत्या (Murder) की वारदात से गुस्साए ग्रामीणों ने उपमुखिया के घर में आग लगा दी. साथ ही उपमुखिया के घर की महिला की पिटाई भी की, जिससे उस महिला की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें-Samastipur Crime: 8 धुर जमीन के लिए पुजारी की हत्या, भतीजे ने पीट-पीटकर मार डाला
दो पक्षों में खूनी संघर्ष
दरअसल, जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आधारपुर गांव में पानी बहाने के विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार पूर्व मुखिया और उप मुखिया के बीच पानी बहाने को लेकर विवाद हो गया था. बात इतनी बढ़ गई कि दोनों ओर से हथियार निकाल कर फायरिंग की जाने लगी. घटना में एक पक्ष की ओर से एक महिला और दूसरे पक्ष से एक पुरुष की मौत हो गई. आक्रोशित लोगों ने एक दूसरे के घर में आग लगाकर सभी सामान को जला दिया.
संघर्ष में दो लोगों की मौत
घटना की सूचना मिलते ही दरभंगा प्रक्षेत्र के आईजी अजिताभ कुमार जिला अधिकारी शशांक शुभंकर और जिले के तमाम पुलिस पदाधिकारी सहित सभी थाना के पुलिस बल गांव पहुंचे और पूरे गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया. घटना में घायल 2 लोगों को बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच भेजा गया है, जहां एक की हालत नाजुक बताई जा रही है.
दरभंगा प्रक्षेत्र के आईजी और डीएम ने लिया जायजा ''पूर्व मुखिया और उप मुखिया के बीच बरसात के पानी बहाने को लेकर विवाद हो गया था. बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्ष के लोगों ने हथियार निकाल कर फायरिंग करना शुरू कर दिया. जिसमें दोनों पक्ष से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद पूरे गांव में तनाव का माहौल हो गया है. वहीं, पूरे गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है.''- शशांक शुभंकर, जिलाधिकारी
ये भी पढ़ें-HDFC बैंक लूटकांड: गिरफ्तार गैंग कई जिलों में डकैती की घटना को दे चुका है अंजाम, इस तरह बनाया था गिरोह
पुलिस छावनी में तब्दील गांव
घटना की सूचना पर दरभंगा प्रक्षेत्र के आईजी अजिताभ कुमार खुद अपने दल बल के साथ गांव पहुंचकर कैंप कर रहे हैं. साथ ही आधारपुर पंचायत सरकार भवन पर ग्रामीणों के साथ शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया है. फिलहाल कई थानों की पुलिस गांव में कैंप कर रही है और मामला नियंत्रण में बताया जा रहा है.