समस्तीपुर:बिहार के समस्तीपुर जिले में अजीबो-गरीब नजारा देखने को मिला. यहां के विभूतिपुर थाने की पुलिस ने शराब कांड में एक उप मुखिया को शपथ ग्रहण के दौरान प्रखंड कार्यालय से गिरफ्तार (upmukhia arrested during swearing ceremony) कर लिया. इस गिरफ्तारी के बाद प्रखंड कार्यालय सहित इलाके में हड़कंप मच गया.
ये भी पढ़ें- मुखिया पर चुनाव घोषणा पत्र में सच छिपाने का आरोप, निर्वाचन आयोग ने दिए जांच के आदेश
पुलिस के द्वारा जानकारी दी गई कि कर्रख गांव के रहने वाले वार्ड सदस्य दीपक कुमार पर शराब बेचने को लेकर विभूतिपुर थाने में मामला दर्ज किया गया था. उसी मामले में पुलिस ने शपथ ग्रहण के बाद उप मुखिया दीपक कुमार को गिरफ्तार (upmukhia dipak kumar arrested) कर लिया है.
दरअसल, विभूतिपुर प्रखंड मुख्यालय परिसर में सोमवार को मुखिया एवं वार्ड सदस्य का शपथ ग्रहण कार्यक्रम चल रहा था. वहीं पर उप मुखिया का चुनाव भी हो रहा था. कर्रख निवासी तेजो ठाकुर का बेटा दीपक कुमार वार्ड सदस्य चुनाव जीतने के बाद शपथ ग्रहण करने पहुंचा. साथ ही उप मुखिया में भी दावेदारी ठोका. दीपक कुमार उप मुखिया का चुनाव भी जीत गया.
ये भी पढ़ें- कैमूर: चार पंचायतों के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने ली शपथ, उप मुखिया और उप सरपंच का चुनाव संपन्न
दीपक शपथ लेता उससे पहले ही विभूतिपुर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. इस मामले को लेकर विभूतिपुर थाने की पुलिस ने बताया कि दीपक कुमार पर मद्य निषेध अधिनियम के तहत शराब बेचने का विभूतिपुर थाना में कांड संख्या 473/21 दर्ज था. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को शपथ ग्रहण करने के दौरान ही गिरफ्तार कर लिया. वहीं इस गिरफ्तारी के बाद प्रखंड कार्यालय में हड़कंप मच गया. पूरे इलाके में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP