बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत - सड़क हादसा

समस्तीपुर जिले से एक सड़क हादसे का मामला सामने आया है. तेज रफ्तार से आ रही एक ट्रक ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी. इस घटना में बाइक सवार दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

two young man died in road accident
सड़क हादसे में दो युवकों की मौत

By

Published : Jun 26, 2020, 4:29 PM IST

समस्तीपुर:जिले में सड़क हादसे का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार को दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के ढेपूरा बिजली ऑफिस के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. ट्रक की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई. बाइक सवार दोनों युवक अपने किसी रिश्तेदार के घर जा रहे थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

रिश्तेदार के यहां जा रहे थे दोनों

मृत युवकों की पहचान बेगूसराय के तेघरा थाना क्षेत्र के बिठौली निवासी मिथुन कुमार के पुत्र नारायण कुमार और भगवानपुर थाना क्षेत्र के नवादा निवासी स्वर्गीय शहीद श्यामलाल राय के पुत्र अमरजीत राय के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि दोनों युवक दलसिंहसराय थाना के मथुरापुर गांव में रिश्तेदार के यहां जा रहे थे.

पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने ट्रक को जप्त कर लिया है. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. लोग तेज रफ्तार के खिलाफ रोष भी प्रकट कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details