समस्तीपुर: देश में पहली बार समस्तीपुर लोकसभा उपचुनाव के दौरान मतदाताओं की सुविधा को लेकर बूथ हेल्पलाइन ऐप का इस्तेमाल किया गया था. इस बार इसी तर्ज पर बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बूथ हेल्पलाइन के साथ ही दो नए ऐप सी-विजिल और पीडब्ल्यूडी ऐप वोटरों के लिए लाए गए है.
मतदाताओं की सुविधा के लिए लॉन्च किए गए हैं ये दो नए ऐप, घर बैठे ले सकते हैं चुनाव की जानकारी - बिहार महासमर 2020
नए ऐप सी-विजिल के जरिये मतदाता चुनाव के दौरान किसी भी गड़बड़ी से संंबंधित शिकायत और उससे जुड़े विडियो निर्वाचन आयोग को भेज सकते हैं. वहीं पीडब्ल्यूडी ऐप की मदद से वोटर वोटिंग से पहले नेताओं से जुड़ी सभी जानकारी मोबाइल पर देख सकेंगे.
वोटर्स के लिए दो नए ऐप
नए ऐप सी-विजिल के जरिये मतदाता चुनाव के दौरान किसी भी गड़बड़ी से संंबंधित शिकायत और उससे जुड़े विडियो निर्वाचन आयोग को भेज सकते हैं. वहीं पीडब्ल्यूडी ऐप की मदद से वोटर वोटिंग से पहले नेताओं से जुड़ी सभी जानकारी मोबाइल पर देख सकेंगे. ये ऐप दिव्यांगों, बुजुर्गों को मिलने वाली सुविधाओं में भी काफी सहायक है.
घर बैठे चुनाव से जुड़ी जानकारी
बदलते वक्त के साथ निर्वाचन आयोग भी लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदाताओं की सुविधा के लिए प्रयासरत है. इन ऐप की मदद से मतदाता घर बैठे चुनाव से जुड़ी जानकारी ले सकते हैं.