समस्तीपुर:बिहार के समस्तीपुर में एक बार फिरतेज रफ्तार का कहरदेखने को मिला है. जहां बेकाबू ट्रक ने एक महिला को टक्कर मार दी. हादसे में महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई. घटना नगर थाना क्षेत्र के ओवर ब्रिज के पास की है. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन घटनास्थल पहुंचे और लोगों की मदद से उसे अस्पताल में भर्ती कराया. महिला की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया. एंबुलेंस से ले जाने के दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: Accident in Samastipur: सड़क हादसे में BMP जवान जख्मी, 112 की टीम ने कराया अस्पताल में भर्ती
समस्तीपुर सड़क हादसे में महिला की मौत:घटना के संबंध में बताया जाता है कि, चकमहेसी थाना क्षेत्र के घोघरहा गांव की रहने वाली प्रभादेवी आज गुरुवार को अपनी बेटी से मिलने आदर्श नगर जा रही थी. महिला अपने गांव से आटो से आई और मगरदही घाट पर उतरकर पैदल ओवर ब्रिज पार कर रही थी. तभी बेकाबू ट्रक ने महिला को रौंद दिया. महिला ट्रक के अंदर चली गई. हल्ला होने की आवाज पर ड्राइवर ने ट्रक रोककर जख्मी हालत में महिला को निकाला.
अस्पताल ले जाने के दौरान मौत: ट्रक के धक्के से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं इसकी सूचना उनके परिजनों को दी गई. आपातकालीन वार्ड में डॉक्टर ने महिला की हालत गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उसे डीएमसीएच रेफर किया. परिजन महिला को एंबुलेंस से डीएमसीएच ले जा रहे थे. तभी रास्ते में ही महिला की मौत हो गई.
"घटना की जानकारी मिली है. अभी तक महिला के शव को वापस नहीं लाया गया है. शव वापस लाये जाने के बाद पीड़ित के द्वारा आवेदन दिए जाने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी."- विक्रम आचार्य, नगर थानाध्यक्ष