बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर में ट्रक और बस में भीषण टक्कर, प्रवासी समेत चालक की मौत

समस्तीपुर के उजियारपुर में प्रवासी मजदूरों से सवार बस की ट्रक की टक्कर एक ट्रक से हो गई. जिसमें करीब दर्जन प्रवासी घायल हो गए हैं. वहीं, दो की मौत हो गई है. जिसमें एक चालक भी शामिल है.

सड़क हादसा
सड़क हादसा

By

Published : May 14, 2020, 12:45 PM IST

समस्तीपुर: जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र के एनएच 28 स्थित शंकर चौक पर प्रवासियों को ले जा रही बस और ट्रक के बीच टक्कर हो गई. हादसे में ट्रक सड़क से नीचे गड्ढे में जा गिरी. वहीं, बस पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. इस दुर्घटना में बस ड्राइवर और एक प्रवासी की मौके पर ही मौत हो गई. ड्राइवर की पहचान कटिहार निवासी तरुण झा के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक प्रवासी भी वहीं का रहने वाला था.

घटना के बाद ट्रक चालक और खलासी फरार हो गए. सूचना मिलते ही उजियारपुर थानाध्यक्ष शम्भू नाथ सिंह सहित दल बल के साथ जांच के लिए पहुंचे. जहां साथ में मेडिकल टीम मौजूद रही. बता दें कि हादसे में दो लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. जबकि करीब तीन दर्जन प्रवासियों को चोट लगी है. सभी को सदर अस्पताल लाकर इलाज कराया जा रहा है.

घायल प्रवासी

मुबंई से लौटे थे प्रवासी
जानकारी के अनुसार सभी प्रवासी मुंबई से स्पेशल ट्रेन से मुजफ्फरपुर पहुंचे थे. जहां से सभी को कटिहार के क्वारंटीन सेंटर में बस से भेजा जा रहा था. तभी हादसा हो गया. लोगों का कहना है कि ट्रक चालक के संतुलन खोने से यह घटना घटी है. वहीं, मृतक के शव को पोस्टमार्टम हाउस में पोस्टमार्टम के लिए रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details