समस्तीपुर:भारत और नेपाल के बीच ट्रेन से यात्राकरने वालों के लिए खुशखबरी है. फिर से भारत और नेपाल के बीच ट्रेन सेवा जल्द शुरू होने की उम्मीद (Train Service Between India and Nepal will start soon) है. समस्तीपुर रेल डिवीजन के जयनगर से नेपाल के जनकपुर तक आमान परिवर्तन का काम पूरा हो चुका है. समस्तीपुर रेल डिवीजन कार्यालय सूत्रों के अनुसार 2 अप्रैल को भारत-नेपाल मैत्री रेल परिचालन शुरू हो सकता है. भारत-नेपाल मैत्री रेल परियोजना के तहत समस्तीपुर रेल डिवीजन के जयनगर से नेपाल के बीच 619 करोड़ की लागत से बनी नयी रेल लाइन चालू होने के बाद दोनों देशों के बीच व्यापार और बढ़ने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें-रेलवे अफसरों ने किया जयनगर कुर्था रेलखंड का विंडो निरीक्षण, जल्द परिचालन शुरू होने के आसार
यात्रा के दौरान फोटो पहचान पत्र रखना अनिवार्य:रेलवे सूत्रों के अनुसार 2 अप्रैल को नई दिल्ली से वीडियो कांन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नव आमान परिवर्तित जयनगर-जनकपुर/कुर्था रेल लाइन पर यात्री रेल सेवा का परिचालन शुरू किया जायेगा. बता दें कि 2014 से इस रेल मंडल के जयनगर से जनकपुर के बीच चलने वाली ट्रेनों का परिचालन बंद है. बता दें किभारत और नेपाल के बीच निर्माणाधीन जयनगर-बिजलपुरा-बर्दीबास रेल परियोजना के प्रथम चरण में जयनगर-जनकपुर/कुर्था रेलखंड जयनगर-बिजलपुरा-बर्दीबास (69.08 किमी) परियोजना है. रेल सेवा प्रारंभ होने की स्थिति में भारत और नेपाल के बीच ट्रेन से यात्रा करने वाले भारतीय नागरिकों के लिए यात्रा के दौरान निर्धारित निम्नलिखित पहचान पत्रों में से कोई एक फोटो युक्त पहचान पत्र मूल रूप में रखना अनिवार्य होगा.