समस्तीपुर :समस्तीपुर नगर निगम क्षेत्र (samastipur nagar nigam) में वैसे तो कई हजार छोटी-बड़ी दुकानें चल रही हैं. लेकिन बीते छह वर्षो में इसमें महज 16 दुकानदारों ने ट्रेड लाइसेंस लिया है. निगम कार्यालय की मानें तो वित्तीय वर्ष 2017-18 से वर्तमान तक महज 16 दुकानदारों ने ही ट्रेड लाइसेंस लिया. बहरहाल निगम को सालाना कई करोड़ राजस्व का नुकसान हो रहा है. लेकिन ट्रेड लाइसेंस शुल्क को लेकर निगम प्रशासन गंभीर नहीं दिख रहा है.
ये भी पढ़ें - समस्तीपुर में रिश्वत लेते दो आपूर्ति पदाधिकारी गिरफ्तार, निगरानी की टीम ने रंगे हाथों दबोचा
कितना शुल्क तय किया गया है : वैसे उत्क्रमित समस्तीपुर नगर निगम ने व्यापारियों को ट्रेड लाइसेंस (trade license in samastipur nagar nigam) में बेहतर सुविधा को लेकर ऑनलाइन व्यवस्था तक कर रखा है. इसके बावजूद बिना लाइसेंस यहां धड़ल्ले से दुकानें खुल रही. निगम क्षेत्र में ट्रेड लाइसेंस को लेकर निर्धारित शुल्क पर गौर करें तो 5 लाख तक व्यापार करने वालों को 1500 रुपये व उससे अधिक को 2000 रुपये वार्षिक शुल्क लगता है. वहीं 8 लाख से ऊपर के दुकानदारों को 3000 शुल्क तय किया गया है.