समस्तीपुर: स्वास्थ्य विभाग, कोविड 19 पोर्टल से जुड़े वरीय पदाधिकारी, यूनिसेफ, डब्लूएचओ के अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी शंशाक शुभंकर ने चलंत टीकाकरणअभियान को लेकर समीक्षा बैठक की. इस अभियान के तहत मुख्य तौर पर जिलाधिकारी ने 45 प्लसके लोगों के लिए चलंत टीका एक्सप्रेस के माध्यम से वैक्सिनेशन तेज करने का निर्देश दिया.
कोरोना के खिलाफ अब टीका एक्सप्रेस, गांव-गांव में जल्द शुरू होगा टीकाकरण - समस्तीपुर न्यूज
कोरोना के खिलाफ समस्तीपुर जिला प्रशासन जल्द शुरू चलंत टीका एक्सप्रेस शुरू करने जा रहा है. 45 प्लस के लोगों को पंचायत स्तर पर इस अभियान के तहत 26 मई से वैक्सिनेशन दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें-सीतामढ़ी में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर चलाया जाएगा टीका एक्सप्रेस
चलंत टीका एक्सप्रेस
आगामी 26 मई से इस अभियान के तहत बड़े प्रखंड में दो और छोटे प्रखंड में एक टीका एक्सप्रेस चलाई जाएगी. खासतौर पर ऐसे क्षेत्रों को फोकस किया जायेगा, जहां स्थायी टीकाकरण केंद्र नहीं है. वहीं इस अभियान के तहत जागरूकता और लाभुक को एसएमएस के जरिये जानकारी मिले, इसको लेकर डीआईओ, एनआईसी को जरूरी निर्देश दिए गए हैं.
इन लोगों को मिलेगा वैक्सीनेशन
गौरतलब है कि 45 प्लस को लेकर शुरू होने वाले इस चलंत टीकाकरण अभियान में शिक्षकों और उनके 45 प्लस परिवार के साथ-साथ डीपीएम जीविका, जीविका दीदी और उनके परिवारों का टीकाकरण किया जायेगा