समस्तीपुर:बिहार विधानसभा के तीसरे चरण का मतदान जारी है.चुनावी जंग का ये आखिरी पड़ाव है. एनडीए और राजग गठबंधन में जबरदस्त तकरार है. जिले में भी सभी 5 विधानसभा सीट के मतदान केंद्र पर वोटरों की सुबह से ही वोटरों की लंबी लाइन देखने को मिली. इसी चरण के चुनाव में निवर्तमान विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी की साख भी दांव पर लगी हुई है.
सरायरंजन विधानसभा सीट बिहार के मिथिला क्षेत्र का हिस्सा है. इस सीट से विजय कुमार चौधरी चुनावी मैदान में हैं. इस सीट से वे लगातार तीसरी बार जीतने की जेद्दोजहद में जुटे हुए हैं. ईटीवी भारत के संवाददाता ने जब विधानसभा के विभिन्न बूथों का जायजा लिया तो, लोगों ने कहा कि इस बार वे शिक्षा, रोजगार, सुरक्षा और स्वास्थ्य के मुद्दे पर मतदान कर रहे हैं.
महागठबंधन और राजग में कांटे की टक्कर
बता दें कि साल 2015 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से जनता दल यूनाइटेड के टिकट पर विजय कुमार चौधरी ने जीत हासिल की थी. उस दौरान उन्हें 53.2 प्रतिशत वोट हासिल हुए थे. जबकि, बीजेपी के प्रत्याशी रंजीत निर्गुणी दूसरे स्थान पर रहे थे. उन्हें 30.9 प्रतिशत वोट से संतोष करना पड़ा था.
हालांकि, दौरान राजनीतिक हालात बदले हुए थे. नीतीश कुमार एनडीए का साथ छोड़ लालू यादव के साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे थे. एक बार फिर से बदलते समय के साथ हालात ने करवट ली और नीतीश कुमार की अपने पुराने घर में राजग में वापसी हो चुकी है. ऐसे में इस सीट से महागठबंधन के प्रत्याशी और एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी विजय कुमार चौधरी के बीच सीधी टक्कर है.
10 नवंबर को आएंगे चुनाव परिणाम
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा के 243 सीट के लिए मतदान हो रहे हैं. जिसमें से 28 अक्टूबर और 3 नवंबर को पहले चरण और दूसरे चरण का मतदान हो चुका है. जबकि तीसरे चरण का मतदान जारी है. चुनाव के नीतीजे 10 नवंबर को आएंगे. हालांकि, इस बार फाइनल चुनाव परिणाम के लिए थोड़ा ज्यादा इंतजार करना पड़ेगा. क्योंकि कोविड-19 के कारण पोलिंग बूथ की संख्या बढ़ाई गई है. जिस वजह से ईवीएम की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में मतगणना कार्य में समय लगने के आसार है.