समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर (crime in samastipur) में बेखौफ अपराधियों का तांडव रुकने का नाम नहीं ले रहा है. मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर इलाके का है. जहां अपराधियों ने एक टेंट संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. मृतक की पहचान मोहनपुर निवासी मनोहर सिन्हा के रुप में हुई है. घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. बताया जा रहा है कि मनोहर सिन्हा उत्तर बिहार के बड़े डिकोरेटर के रूप में जाने जाते थे. उनका बड़े -बड़े राजनीतिक कार्यक्रम में भी टेंट पंडाल लगाने का बिजनेस था.
ये भी पढ़ें-समस्तीपुर में 24 घंटे के अंदर दूसरी हत्या, जमीन विवाद में युवक का गला काटा
टेंट संचालक की गोली मारकर हत्या:बताया जा रहा है कि मृतक युवक 'रूपेश विवाह भवन और रिमझिम रेसाॅट' के संचालक थे. टेंट संचालक मनोहर की बॉडी मोहनपुर पावर हाउस के पास सड़क किनारे पड़ी हुई थी. लोगों ने युवक के शव को सड़क किनारे पड़ा देख मैरिज हॉल में काम कर करने वाले कर्मियों को इसकी सूचना दी. जिसके बाद उसे सदर अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि मृतक के शरीर पर गोली के दो निशान हैं. घटनास्थल पर ही मनोहर सिन्हा की कार भी खड़ी पाई गई. साथ ही पुलिस ने वहां से एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है.