समस्तीपुर: जिले में समाजवादी नेता विनोबा भावे की मूर्ति का अनावरण करने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पहुंचे. मूर्ति के अनावरण के बाद आयोजित प्रेस कांफ्रेस में तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार और जदयू के ऊपर जमकर निशाना साधा.
विनोबा भावे के प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचे तेजस्वी यादव 'जेडीयू ने फैलायी अफवाह'
विधानसभा चुनाव में एक ओर सीएम के चेहरे को लेकर जहां घमासान मचा हुआ है. वहीं, तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार राजद के साथ आने के लिए छटपटा रहे हैं. लेकिन महागठबंधन में उनकी एंट्री संभव नहीं है. नीतीश कुमार को 2020 में मुख्यमंत्री का चेहरा बनना है, इसलिए यह अफवाह फैलाया जा रहा था कि राष्ट्रीय जनता दल, जेडीयू के साथ मिलने के लिए तैयार है. ताकि नीतीश कुमार बीजेपी के ऊपर दबाव बना सके.
तेजस्वी यादव का किया गया स्वागत जदयू के साथ कभी नहीं हो सकता है समझौता
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनको, हमारे पिता लालू यादव या फिर राजद से अच्छा कौन पहचान सकता है. नीतीश कुमार ने हर किसी को धोखा दिया है. उनके साथ गठबंधन करने का सवाल ही पैदा नहीं होता है.
तेजस्वी यादव ने जेडीयू पर साधा निशाना बिहार में एनआरसी नहीं चलने देगी राजद
तेजस्वी यादव ने एनडीए गठबंधन के बारे में कहा कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी अपना मुख्यमंत्री बनाना चाह रही है. इसी बात के डर से जेडीयू ने राजद और महागठबंधन के साथ आने की अफवाह फैलाई. वहीं, उन्होंने एनआरसी के मुद्दे पर कहा कि गृह मंत्री अमित शाह कहते हैं कि पूरे देश में एसआरसी लागू होगा. लेकिन राजद बिहार में एनआरसी को नहीं चलने देगी. सूबे में एनआरसी का पूरी तरह से विरोध किया जाएगा.
कार्यकर्ताओं से घिरे तेजस्वी यादव