समस्तीपुर:बिथान थाना क्षेत्र के अंतर्गत बनभौड़ा गांव में पारिवारिक विवाद के दौरान गोली चला दी गई. इस दौरान गोली एक मासूम को जा लगी. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है.
पति-पत्नी के बीच विवाद
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पारिवारिक विवाद में मासूम की गोली मारकर हत्या की बात सामने आ रही है. बनभौड़ा गांव निवासी रामनारायण यादव के पुत्र मुकेश कुमार अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर रहा था.