बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: पारिवारिक विवाद में मासूम की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस - गोली मारकर हत्या

बनभौड़ा गांव में पारिवारिक विवाद को लेकर एक 10 वर्षीय बच्चे की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

बच्चे की हत्या
बच्चे की हत्या

By

Published : Feb 9, 2021, 8:06 AM IST

समस्तीपुर:बिथान थाना क्षेत्र के अंतर्गत बनभौड़ा गांव में पारिवारिक विवाद के दौरान गोली चला दी गई. इस दौरान गोली एक मासूम को जा लगी. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है.

पति-पत्नी के बीच विवाद
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पारिवारिक विवाद में मासूम की गोली मारकर हत्या की बात सामने आ रही है. बनभौड़ा गांव निवासी रामनारायण यादव के पुत्र मुकेश कुमार अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर रहा था.

इसे भी पढ़ें:मंत्रिमंडल विस्तार: नीतीश कैबिनेट में शाहनवाज समेत इन लोगों को मिल सकती है जगह, देखें LIST

मासूम को मारी गोली
अलौली थाना अंतर्गत अथवन गांव निवासी अरविंद यादव का 10 वर्षीय पुत्र लल्लू कुमार बीच-बचाव करने आ गया. आरोपी उसे ही गोली मारने की धमकी देने लगा. इस दौरान गुस्से में गोली चला दी गई. जिससे गोली लगने से मासूम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद हसनपुर थाना बमीठा थाना की पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटनास्थल से एक देसी पिस्तौल बरामद किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details