समस्तीपुर: जिले के वारिसनगर थाना क्षेत्र में तंबाकू के खेत में युवती को पेट्रोल डालकर जला दिया गया. इस मामले में पुलिस के हाथ अबतक खाली है. शव की अबतक शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस ने शव के कुछ अवशेषों को डीएनए टेस्ट के लिए सुरक्षित रख लिया है. पुलिस अधीक्षक के मुताबिक स्थानीय स्तर पर शिनाख्त की हर संभव कोशिश की जा रही है. राज्य महिला आयोग की टीम भी शनिवार को पुलिस अधीक्षक से मुलाकात करेगी.
समस्तीपुर में पेट्रोल डालकर जला दी गई युवती, अबतक नहीं हो सकी पहचान - State Women Commission Team
तंबाकू के खेत में युवती को पेट्रोल डालकर जलाने के मामले में पुलिस के हाथ अबतक खाली है. पुलिस ने शव के कुछ अवशेषों को डीएनए टेस्ट के लिए सुरक्षित रख लिया है.
एफएसएल टीम भी लौटी बैरंग
अधीक्षक विकास बर्मन ने बताया कि मृतका के शव की फोटो अखबारों में देकर पहचान की कोशिश लगातार की जा रही है. इसके बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह शव किसी नवविवाहिता का हो सकता है. जांच के के लिए पहुंची एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर घंटों जांच की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. टीम अपने साथ वहां की मिट्टी और दूसरे सामानों को प्रयोगशाला ले गई.
राज्य महिला आयोग करेगी पुलिस अधिक्षक से मुलाकात
वहीं पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार कर रही है. रिपोर्ट के बाद पुलिस किसी सुराग की संभावना जता रही है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम हाउस में सुरक्षित रखा गया है. बताया जा रहा है कि राज्य महिला आयोग ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया है. टीम शनिवार को समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक से इस मामले में मुलाकात करेगी.