बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अब घर पर ही बिजली बिल लेने आएगा स्पेशल वैन, ऑनलाइन जमा करने पर मिलेगी दोगुनी छूट - घरों पर आएगा स्पेशल वैन

जिले में जारी लॉकडाउन के कारण कई लोग बिजली का भुगतान नहीं कर पा रहे हैं. इस कारण विभाग ने स्पेशल बिजली बिल कलेक्शन वैन लोगों के घर भेजने का निर्णय लिया है, जो लोगों से बिल लेगी.

samastipur
samastipur

By

Published : Apr 25, 2020, 8:36 PM IST

समस्तीपुर: कोरोना संकट और लागू लॉकडाउन के दौरान अब लोग अपना बिजली बिल घर पर ही जमा कर पायेंगे. बिहार पॉवर होल्डिंग कंपनी ने लोगों की राहत और सुरक्षा के मद्देनजर घर पर ही स्पेशल बिजली बिल कलेक्शन वैन भेजना शुरू कर दिया है. यही नहीं अगर कोई ऑनलाइन बिल भुगतान करता है तो उसे दोगुना छूट भी मिलेगा.

घर-घर पहुंचेगा स्पेशल वैन
विभाग के अधीक्षण अभियंता सौरभ कुमार के अनुसार, विभाग स्पेशल बिल कलेक्शन वैन इस लॉकडाउन में विधुत उपभोक्ताओं के घर तक पहुंचेगा. यही नहीं वैसे उपभोक्ता जो ऑन लाइन अपना बिल भुगतान करते हैं, उन्हें अब एक फीसदी के बजाये दो फीसदी छूट का लाभ भी मिलेगा.

बिजली बिल लेने आयगा स्पेशल वैन

लॉकडाउन के कारण बंद है काउंटर
गौरतलब है कि जिले के करीब सात लाख उपभोक्ता बिजली का भुगतान करते हैं. लेकिन कई दिनों से जारी लॉकडाउन के कारण सभी बिल काउंटर बन्द है. कुछ उभोक्ताओ ने ऑन लाइन भुगतान जरूर किया है, लेकिन बड़ी संख्या में उपभोक्ता अपना बिजली बिल जमा नहीं कर पा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details