खगड़िया: लॉकडाउन 3.0 में केन्द्र सरकार ने श्रमिक और छात्रों को अपने घर लौटाने की व्यवस्था की है. इसके तहत पहली श्रमिक स्पेशल ट्रेन तेलंगाना से खगड़िया पहुंच रही है. यह ट्रेन 9 बजकर 30 मिनट पर खगड़िया स्टेशन पहुंचेगी. इसमें 1250 श्रमिक मौजूद हैं जो पूरे बिहार के अलग अलग जिले से ताल्लुक रखते हैं.
श्रमिकों को तेलंगाना से लेकर खगड़िया पहुंचेगी स्पेशल ट्रेन, DM ने लिया जायजा
डीएम आलोक रंजन घोष ने बताया कि पूरे बिहार की बस यहां आएगी तो बुधवार स्टेशन रोड को बंद रखा जाएगा. साथ ही इस ट्रेन में सबसे ज्यादा बांका के 172 व्यक्ति हैं वही दरभंगा और भागलपुर के 100 से ज्यादा व्यक्ति हैं.
डीएम और अधिकारियों ने लिया व्यवस्था का जायजा
डीएम आलोक रंजन घोष सहित जिला के सभी वरीय अधिकारी और रेल कर्मी आनेवाले श्रमिकों की समुचित व्यवस्था के लिए स्टेशन पहुंचे और स्वास्थ्य जांच से लेकर मजदूर को अपने अपने गृह जिला भेजने की व्यवस्था का जायजा लिया. डीएम ने बताया कि पूरे बिहार की बस यहां आएगी तो बुधवार स्टेशन रोड को बंद रखा जाएगा. साथ ही इस ट्रेन में सबसे ज्यादा बांका के 172 व्यक्ति हैं वही दरभंगा और भागलपुर के 100 से ज्यादा व्यक्ति हैं.
खगड़िया के सिर्फ 11 मजदूर
इस स्पेशल ट्रेन में खगड़िया के सिर्फ 11 मजदूर ही है. स्टेशन पर ही सभी का स्वास्थ्य जांच किया जाएगा और किसी में भी बुखार या कोई लक्षण नजर आने पर यहीं रोककर उसके कोरोना वायरस की जांच कराई जाएगी. साथ ही जिस जिले से बस खगड़िया नहीं आ पाएगी वहां के श्रमिकों को उसके जिले तक हम यहां की बस से पहुंचाएंगें.