समस्तीपुरःकोरोना वायरस संक्रमण के कारण लॉक डाउन जारी है. इससे दिहाड़ी मजदूर और गरीब लोगों पर खासा असर पड़ा है. हालांकि, इससे निपटने के लिए जिला प्रशासन तैयार है. जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी के साथ बैठक कर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत राशन वितरण का निर्देश दिया है.
कोरोना वायरस संक्रमण और लॉक डाउन के कारण अप्रैल महीने से जून तक उठाव एवं वितरण के संबंध आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया गया है. जिलाधिकारी ने पदाधिकारियों के निगरानी में गोदामों से उठाव कर जन वितरण विक्रेताओं को खाद्यान्न वितरण का निर्देश दिया है. सभी पंचायत में प्रचार-प्रसार कर अनाज का वितरण किया जाएगा ताकि गड़बड़ी से बचा जा सके.
बीडीओ, सीओ करेगें निगरानी
खाद्यान्न वितरण के सफलतापूर्वक अनुश्रवण के लिए प्रत्येक प्रखंडो में टीम गठित की गई है. प्रत्येक जोन का दायित्व बीडीओ, सीओ और सीडीपीओ को दिया जाएगा. जिलाधिकारी का कहना है कि किसी भी जन वितरण प्रणाली विक्रेता राशन कार्ड धारी को तय खाद्यान्न पर देंगे. वहीं, निर्धारित दर से अधिक कीमत पर ही इसका वितरण होगा.
दुकान पर साबुन और हैंड सेनेटाइजर की व्यवस्था
सभी डीलर संक्रमण के रोकथाम के लिए जन वितरण प्रणाली की दुकान पर सोशल डिस्टेंस, साफ-सफाई का ध्यान रखेंगे. राशन का वितरण बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन यानी पोस मशीन के द्वारा अंगूठा लगा कर यह किया जाएगा. जन वितरण प्रणाली की दुकान पर संक्रमण की रोकथाम के लिए साबुन और हैंड सैनिटाइजर की व्यवस्था रहेगी.
सबसे पहले वृद्ध लोगों को मिलेगा राशन
जन वितरण प्रणाली की दुकान सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक खुला रहेगा. जहां, कार्ड धारियों के बीच खाद्यान्न का वितरण किया जाएगा. सुबह 7 बजे से 10 बजे तक सभी श्रेणी के ओल्ड एज राशन कार्ड धारियों को राशन दिया जाएगा. वहीं, 10 बजे से दोपहर 2 बजे का समय सभी श्रेणियों के राशन कार्ड धारियों के लिए है जबकि 2 से 4 बजे का समय सभी श्रेणी की महिला राशन कार्ड धारियों के लिए निर्धारित रहेगा.