समस्तीपुरः पिछली 2014 में मुशकिल से जीतने वाले रामचंद्र पासवान ने इस बार बड़ी जीत हासील की है. एलजेपी उम्मीदवार ने कांग्रेस प्रत्याशी डॉ.अशोक राम को पटखनी दी है. एनडीए उम्मीदवार और लोजपा नेता रामचंद्र पासवान ने जीत का श्रेय मोदी को दिया.
समस्तीपुर : BJP प्रत्याशी रामचंद्र पासवान ने जीत का श्रेय मोदी को दिया - जश्न का माहौल
एक बार फिर समस्तीपुर सीट पर लोजपा ने जीत हासिल की है. जीत के बाद लोजपा कार्यकर्ताओ में जश्न का माहौल है.
एक बार फिर समस्तीपुर सीट पर लोजपा ने जीत हासिल की है. जीत के बाद लोजपा कार्यकर्ताओ में जश्न का माहौल है. लगभग ढाई लाख से अधिक मतों से कांग्रेस उम्मीदवार अशोक कुमार को पटकनी देने वाले रामचंद्र पासवान ने जीत का श्रेय पीएम मोदी को दिया. ईटीवी भारत से खास बातचीत में रामचंद्र पासवान ने कहा कि मोदी का मैजिक पूरे देश में दिखा.
वहीं उन्होंने अपने क्षेत्र की जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि अपने क्षेत्र में विकास की योजनाएं आगे गंभीरता से लागू होगा. गौरतलब है कि 2014 के जंग में वे कांग्रेस से बहुत कम वोटों से जीते थे. लेकिन 2019 में बदले सियासी समीकरण के बीच इनके जीत का अंतर ढाई लाख से ऊपर पंहुच गया है.