समस्तीपुर: बिहार में बाढ़ का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. बारिश के कारण नेपाल से निकलने वाली नदियां उफान पर हैं. उत्तर बिहार में उफनाती बागमती नदी के कारण दरभंगा-हायाघाट समीप रेल पुल पर खतरा मंडरा रहा है. जिस वजह से समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड का परिचालन बंद कर दिया गया है. हालांकि इससे लोगों को काफी समस्या हो रही है.
यात्रियों की रेलवे से गुहार
रेल मार्ग के बंद हो जाने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्रेन का परिचालन बंद होने से काफी दिक्कत हो रही है. सरकार को आमलोगों के लिए बस सेवा शुरू करनी चाहिए. ताकि लोगों का काम चलता रहे. उन्होंने कहा कि दरभंगा जाने के लिए ऑटो का सहारा लेना पड़ रहा है. जिससे काफी समय लग रहा है.