समस्तीपुर: जिले में खराब पड़े बिजली मीटरों को बदलने के साथ-साथ स्मार्ट मीटर लगाने का अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत पहले चरण में दलसिंहसराय और रोसड़ा में काम किए जा रहे हैं.
समस्तीपुरः बदले जा रहे खराब मीटर, स्मार्ट मीटर लगाने का चल रहा अभियान
जिले के दलसिंहसराय और रोसड़ा में खराब पड़े बिजली मीटरों को बदला जा रहा है. इस महीने के अंत तक 13 हजार मीटर बदलने का लक्ष्य रखा गया है. साथ ही स्मार्ट मीटर लगाने का अभियान चलाया जा रहा है.
13000 मीटर बदलने का लक्ष्य
दरअसल खराब पड़े मीटरों के कारण विभाग को राजस्व का घाटा हो रहा था. साथ ही घरों में मीटर लगे होने के बावजूद बिजली चोरी की शिकायत मिल रही थी. इसके मद्देनजर विभाग ने स्मार्ट मीटर लगाने का निर्णय लिया है. इस महीने के अंत तक करीब 13000 मीटर बदलने का लक्ष्य रखा गया है.
'लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर'
बिजली विभाग के मुख्य कार्यपालक अभियंता सौरभ कुमार ने बताया कि विभिन्न योजनाओं के तहत खराब मीटरों को बदला जा रहा है. जल्द ही सभी खराब मीटर बदल दिए जाएंगे. साथ ही उपभोगताओं को स्मार्ट मीटर मुहैया कराने के लिए भी तेजी से काम किया जा रहा है.