बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'स्मार्ट क्लासेज' के लिए कितने तैयार समस्तीपुर के सरकारी स्कूल

121 माध्यमिक विद्यालयों में उन्नयन योजना के तहत नई तकनीक से बच्चों को शिक्षा मिलेगी. स्मार्ट क्लास में एलईडी टीवी समेत सभी जरूरी तकनीक का प्रयोग होगा.

सरकारी स्कूल

By

Published : Jun 12, 2019, 5:59 AM IST

समस्तीपुरः सरकार की उन्नयन योजना के तहत अब समस्तीपुर के121 माध्यमिक विद्यालयों में स्मार्ट क्लासेज की सुविधा दी जाएगी. सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के धरातल पर उतरने से पहले आज भी जिले के सरकारी विद्यालयों में बिजली भी नहीं पहुंची.

अभी तक नहीं पहुंची बिजली

जिले के सरकारी स्कूल अब स्मार्ट क्लास से लैस होंगे. अगर सरकारी दावे धरातल पर सफल हुए तो, जल्द121 माध्यमिक विद्यालयों में उन्नयन योजना के तहत नई तकनीक से बच्चों को शिक्षा मिलेगी. स्मार्ट क्लास में एलईडी टीवी समेत सभी जरूरी तकनीक का प्रयोग होगा. पर क्या स्मार्ट क्लास के लिए सरकारी स्कूल सिस्टम तैयार है. क्योंकि अभी भी कई सरकारी स्कूलों के पास न अपना भवन है न बिजली.

बच्चों के बेहतर विकास की कोशिश
स्मार्ट क्लास के तहत जिले के माध्यमिक स्कूलों में 49 से 55 इंच का एलईडी टीवी लगाया जाएगा. उन्नयन योजना के तहत चयनित स्कूलों को स्मार्ट क्लास के लिए 90 हजार रुपये दिए जायेंगे. जिला शिक्षा पदाधिकारी के अनुसार, बच्चों के बेहतर विकास और उनके शैक्षणिक स्तर को सुधारने को लेकर इस क्लास की परिकल्पना की गई है. साथ ही छात्रों के तकनीकी विकास पर भी जोर दिया जाएगा.

बच्चों के विकास की कोशिश

1 जुलाई से शुरू करने का दावा
स्मार्ट क्लास को एक जुलाई से शुरू करने का लक्ष्य तय किया गया है. दसवीं के नए सत्र की पढ़ाई की शुरूआत भी स्मार्ट क्लास के साथ ही शुरू करने का निर्देश दिया गया है. इसको लेकर स्कूलों के एक कक्ष में व्यवस्था की जाएगी. शिक्षक भी इस स्मार्ट क्लास से जुड़ी सभी तकनीकों का प्रशिक्षण लेंगे.

कितने तैयार सरकारी स्कूल

समस्याएं और चुनौतियां
जानकारों के मुताबिक समस्तीपुर के सरकारी स्कूलों को स्मार्ट क्लास से पहले खुद को इस आधुनिक तरीके के लिए तैार करना पड़ेगा. सामने भवन, बिजली जैसी कई समस्याएं हैं. सबसे पहले इनका निदान करना बेहद जरूरी है. इसके बाद ही स्मार्ट क्लास का विचार धरातल पर सफल होगा और बड़ी क्रांति साबित हो सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details